केंद्र सरकार ने हैदराबाद स्थित टीका बनाने वाली कंपनी बायोलॉजिकल-ई के साथ कोरोना विषाणु संक्रमण रोधी टीके की 30 करोड़ खुराक बनाने और उनका भंडारण करने के लिए करार किया है। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय 1,500 करोड़ रुपए का अग्रिम भुगतान कर रहा है। मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि टीके की इन खुराकों का उत्पादन और भंडारण कंपनी इस साल अगस्त से दिसंबर के बीच करेगी। कंपनी का कोरोनारोधी टीका पहले और दूसरे चरण के परीक्षण में अच्छे परिणाम दिखाने के बाद फिलहाल तीसरे चरण के नैदानिक परीक्षण में है। बायोलॉजिकल-ई द्वारा विकसित किया जा रहा टीका एक ‘आरबीडी प्रोटीन सब यूनिट’ टीका है।

मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह (एनईजीवीएसी) द्वारा बायोलॉजिकल-ई के प्रस्ताव पर विचार करने के बाद इसको मंजूर करने की अनुशंसा की गई। मंत्रालय के मुताबिक बायोलॉजिकल-ई के साथ समझौता स्वदेशी टीका निर्माताओं को प्रोत्साहित करने के केंद्र के व्यापक प्रयास का हिस्सा है जिसके तहत वह टीका निर्माताओं को अनुसंधान एवं विकास में मदद उपलब्ध कराने के साथ ही वित्तीय सहायता भी दे रहा है। बायोलॉजिकल-ई के संभावित कोरोनारोधी टीके को केंद्र ने शुरुआती नैदानिक चरण से लेकर तीसरे चरण तक के अध्ययन में मदद उपलब्ध कराई है।

जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने न केवल 100 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता राशि देकर वित्तीय मदद की है बल्कि सभी तरह के अध्ययन के लिए बायोलॉजिकल-ई के साथ साझेदारी भी की है। बयान में बताया गया कि यह कदम सरकार के ‘मिशन कोरोना सुरक्षा, भारतीय कोरोना टीका विकास मिशन’ के तहत उठाया गया है जिसका लक्ष्य कोरोना टीका विकास प्रयासों को गति देना है। मिशन का उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित, प्रभावी, किफायती एवं आसान पहुंच वाला कोरोनारोधी टीका उपलब्ध कराना है।

देश में तीन दिनों से कोरोना विषाणु संक्रमण के मामले 1.32 लाख के आसपास ही आ रहे हैं। गुरुवार रात पौने बारह बजे तक देश में कोरोना के 1,31,707 नए मामले सामने आए। इस दौरान 2,715 लोगों की मौत संक्रमण से हुई। ये आंकड़े राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य विभागों की ओर से जारी किए गए थे।

देश में सबसे अधिक मामले तमिलनाडु में दर्ज किए गए। तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना के 24,405 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 460 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा केरल में 18,853, कर्नाटक में 18,324, महाराष्ट्र में 15,229 और आंध्र प्रदेश में 11,421 नए मामले दर्ज किए गए।

इससे पहले गुरुवार सुबह मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को कोरोना के लिए 21,59,873 नमूनों की जांच की गई और इसके साथ ही अब तक देश में 35,37,82,648 नमूनों की जांच की जा चुकी है। संक्रमण दर 6.21 फीसद दर्ज की गई। यह लगातार दसवें दिन दस फीसद से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी गिर कर 7.66 फीसद रह गई है। देश में अब भी 17,13,413 मरीज कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 6.02 फीसद है जबकि कोरोना से स्वस्थ होने वाले वाली लोगों की राष्ट्रीय दर 92.79 फीसद है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार 21वें दिन नए मामलों से अधिक है। संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 2,63,90,584 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसद हो गई है।