Coronavirus COVID19 Case News in Hindi: भारत में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं। एएनआई ने भारत सरकार के हवाले से लिखा है, “कोरोना वायरस से प्रभावित होने के दो नए मामले सामने आए हैं। इनमें से एक नई दिल्ली में सामने आया है और दूसरा तलंगाना में। दोनों मरीजों की हालत स्थिर है और वे पूरी तरह निगरानी में हैं।”  मंत्रालय के अनुसार दिल्ली के जिस व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है उसने हाल में इटली की यात्रा की थी और उसका राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि दूसरे संक्रमित व्यक्ति ने दुबई की यात्रा की थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोरोनावायरस के दो ताजा मामले सामने आए हैं, जिसमें एक दिल्ली और दूसरा तेलंगाना का है। ये इटली और दुबई से होकर आया है। भारत में फिलहाल कोराना पॉजिटिव्स का आंकड़ा बढ़कर पांच हो गया है।

बकौल मंत्री, “अगर हालत और बिगड़े, तब अन्य देशों में भी जाने को लेकर प्रतिबंध लागू कर दिए जाएंगे। हमारी हिदायत है कि भारतीय नागरिक खासकर चीन, ईरान, कोरिया, सिंगापुर और इटली की यात्रा पर न जाएं।” उन्होंने आगे बताया कि बड़े स्तर पर कोरोना से जुड़े मामलों की स्क्रीनिंग की जा रही है।

दरअसल, चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से दुनियाभर में 88,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं और तीन हजार लोगों की मौत हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस संक्रामक बीमारी को सीओवीआईडी-19 नाम दिया है।

इससे प्रभावित लोगों के ताजा आंकड़ें इस प्रकार हैं:
मुख्यभूमि चीनी : 79,824 मामले, 2870 मौतें
हांगकांग : 94 मामले, दो मौतें
मकाऊ : 10 मामले
दक्षिण कोरिया : 3736 मामले, 20 मौतें
जापान : डायमंड प्रिंसेज क्रूज जहाज के 705 मामलों समेत 961 मामले, 12 मौतें
इटली : 1576 मामले, 34 मौतें
ईरान : 978 मामले, 54 मौतें
सिंगापुर :106 मामले
अमेरिका : 72 मामले, 1 मौत
कुवैत : 45 मामले
थाईलैंड : 42 मामले, 1 मौत
बहरीन : 38 मामले
ताइवान : 40 मामले, एक मौत

ऑस्ट्रेलिया : 23 मामले,1 मौत
मलेशिया : 29 मामले
जर्मनी : 66 मामले
फ्रांस : 100 मामले, दो मौतें
स्पेन : 71 मामले
वियतनाम : 16 मामले
ब्रिटेन : 23 मामले
संयुक्त अरब अमीरात : 21 मामले
कनाडा : 20 मामले
इराक : 19 मामले
रूस : 5 मामले
स्विट्जरलैंड : 10 मामले

ओमान : 6 मामले
फिलीपीन : 3 मामले, एक मौत
भारत : 3 मामले
क्रोएशिया : 7 मामले
यूनान : 7 मामले
इजराइल : 5 मामले
लेबनान : 7 मामले
पाकिस्तान : 4 मामले
फिनलैंड : 5 मामले
ऑस्ट्रिया : 5 मामले
स्वीडन :12 मामले
मिस्र : 1 मामला

अल्जीरिया : 1 मामला
अफगानिस्तान : 1 मामला
नॉर्थ मैकेडोनिया : 1 मामला
जॉर्जिया : 2 मामले
एस्टोनिया : 1 मामला
बेल्जियम : 2 मामला
नीदरलैंड : 1 मामला
रोमानिया : 3 मामला
नेपाल : 1 मामला

श्रीलंका : 1 मामला
कंबोडिया : 1 मामला
नॉर्वे : 2 मामला
डेनमार्क : 2 मामला
ब्राजील : 1 मामला
नाइजीरिया: 1 मामला
अजरबैजान: 1 मामला
मोनाको: 1 मामला
कतर: 1 मामला
बेलारूस: 1 मामला

अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने देश में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला सामने आने के बाद इससे निपटने को लेकर उठे सवालों के बीच रविवार को अमेरिकी प्रशासन का बचाव किया। पेंस ने सीएनएन के एक कायर्क्रम में कहा, ‘‘हमारे सामने और दुख की खबर हो सकती थी लेकिन अमेरिकी लोगों को यह पता होना चाहिए कि आम अमेरिकी के लिए इस वायरस का जोखिम कम है।’’

इस वायरस की जांच के लिए किट के निर्माण में अन्य देशों से पीछे रहने के सवाल पर पेंस ने कहा कि यह एक वाजिब सवाल है और राज्यों के गवर्नरों से बातचीत में सबसे पहले यही मुद्दा मेरे समक्ष उठाया गया। उन्होंने बताया कि सप्ताहांत में करीब 15 हजार जांच किट वितरित की गईं और सरकार व्यावसायिक निर्माता के साथ मिलकर 50 हजार जांच किट बनाने के लिए काम कर रही है। (भाषा इनपुट के साथ)