Goregaon Maharashtra Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: महाराष्ट्र के गोरेगांव में भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगा दी है। इस सीट पर भाजपा की विद्या ठाकुर ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। उन्होंने इस सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) के समीर देसाई  को 23600 वोटों के अंतर से मात दी है।

विद्या ठाकुर ने दर्ज की जीत

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, विद्या ठाकुर को 96364 वोट और समीर देसाई  को 72764 वोट मिले हैं। वहीं, वोट प्रतिशत की बात की जाए तो इस ठाकुर को 52.39 और देसाई को 39.56 प्रतिशत वोट मिले हैं। इस सीट पर नौ ऐसे भी उम्मीदवार हैं, जो 500 के आंकड़े को पार नहीं कर पाए।

गोरेगांव विधानसभा सीट से भाजपा आगे

गोरेगांव विधानसभा सीट पर भाजपा की बढ़त है। 12वें राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा की विद्या ठाकुर 44451 वोटों के साथ नंबर वन पर हैं।

विद्या ठाकुर 10 हजार से अधिक वोटों के अंतर से आगे

गोरेगांव विधानसभा सीट से भाजपा की विद्या ठाकुर लगातार बढ़त बनाई हुई हैं। सातवें राउंड की काउंटिंग में अब तक उन्हें 28 हजार से अधिक वोट मिले हैं। वहीं, इस सीट पर दूसरे नंबर पर शिवसेना (यूबीटी) के समीर देसाई बने हुए हैं।

भाजपा के विद्या ठाकुर को बढ़त

गोरेगांव विधानसभा सीट पर भाजपा लगातार बढ़त बनाए हुए है। इस सीट पर भाजपा के विद्या ठाकुर (VIDYA THAKUR) तीसरे राउंड की वोटिंग में 14844 वोटों के साथ पहले स्थान पर हैं।

गोरेगांव विधानसभा सीट से भाजपा आगे

गोरेगांव विधानसभा सीट पर भी नतीजे आने शुरू हो गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी शुरुआती रुझानों में इस सीट पर भाजपा ने बढ़त बना ली है। भाजपा के विद्या ठाकुर (VIDYA THAKUR) को 10ः12 बजे तक 5298 वोट मिले हैं। वहीं, शिवसेना (यूबीटी) के समीर देसाई को अब तक 2018 वोट मिले हैं।

गोरेगांव विधानसभा सीट से किस-किसके बीच टक्कर

गोरेगांव विधानसभा सीट से बीजेपी और शिवसेना (यूबीटी) प्रत्याशी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। बीजेपी ने जहां विद्या ठाकुर पर एक बार फिर से दांव खेला तो वहीं शिवसेना (यूबीटी) ने समीर देसाई को मैदान पर उतारा है।

Maharashtra Assembly Election Result LIVE Jharkhand Chunav Result LIVE

Goregaon Election/Chunav Result 2024: गोरेगांव विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम

पार्टीप्रत्याशीजीत/हार
बीजेपीविद्या ठाकुर जीत
शिवसेना (यूबीटी)समीर देसाईहार
Goregaon Election/Chunav Result 2024: गोरेगांव विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम

Goregaon Election/Chunav Result 2019: गोरेगांव विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम

महाराष्ट्र के 2019 के विधानसभा चुनाव में गोरेगांव से बीजेपी की विद्या ठाकुर को 81,233 वोट मिले थे और उन्होंने जीत दर्ज की थी। जबकि कांग्रेस के मोहिते युवराज गणेश को 32,326 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट प्रतिशत
बीजेपीविद्या ठाकुर81233
53.34%
कांग्रेसमोहिते युवराज गणेश32326
21.23%
Goregaon Election/Chunav Result 2019: गोरेगांव विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम

Goregaon Election/Chunav Result 2014: गोरेगांव विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम

पार्टीप्रत्याशीवोट प्रतिशत
बीजेपीविद्या ठाकुर63629
38.85%
SHS
Shivsena
सुभाष देसाई58873
35.95%
Goregaon Election/Chunav Result 2014: गोरेगांव विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम

महाराष्ट्र के 2014 के विधानसभा चुनाव में गोरेगांव से बीजेपी की विद्या ठाकुर को 63,629 वोट मिले और उन्होंने जीत दर्ज की थी। जबकि शिवसेना के सुभाष देसाई को 58, 873 वोट मिले थे।

गोरेगांव पांच अन्य निर्वाचन क्षेत्रों: जोगेश्वरी पूर्व, डिंडोशी, वर्सोवा, अंधेरी पश्चिम और अंधेरी पूर्व के साथ मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आता है।

गोरेगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र महाराष्ट्र राज्य के 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। गोरेगांव मुंबई का एक उपनगर है जो मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। मुंबई लोकल ट्रेनें गोरेगांव से शुरू होती हैं और यहीं समाप्त होती हैं। प्लेटफ़ॉर्म 1 और 2 चर्चगेट और सीएसएमटी की ओर धीमी गति वाली ट्रेनें संचालित करते हैं जबकि प्लेटफ़ॉर्म 7 चर्चगेट की ओर तेज ट्रेनें संचालित करता है। गोरेगांव में मराठी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। पूर्वी भारतीय समुदाय, पंचकलशी या सोमवंशी क्षत्रिय पठारे (एसकेपी) और कोली इस क्षेत्र के मूल निवासी हैं।