DA Hike Central Government Employees: बुधवार को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों को भी दिवाली से पहले खुशखबरी मिल सकती है।

दरअसल, इस बैठक में सरकारी कर्मियों को महंगाई भत्ते (DA) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी पर मुहर लग सकती है। अगर इस फैसले पर मुहर लग गई तो डीए 42% से बढ़कर 46% हो जाएगा। इसका लाभ सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा।

1 जुलाई, 2023 से हो सकता है नया डीए लागू

जानकारी के अनुसार, अगर 4% डीए बढ़ा तो यह 1 जुलाई, 2023 लागू किया जाएगा। बढ़ा हुआ डीए नवंबर की सैलरी में जुड़कर मिल सकता है। इसके साथ ही जुलाई से अक्टूबर तक का बकाया भी जोड़कर मिलेगा। इस फैसले से 47 लाख सरकारी कर्मचारियों का लाभ मिलेगा।

पेंशन पाने वालों को भी मिलता है डीए का लाभ

दरअसल, बढ़ती मंहगाई को ध्यान में रखकर सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी डीए को सार में दो बार बढ़ाया जाता है। इसका लाभ सरकार से पेंशन पाने वालों को भी मिलता है।

कितनी बढ़ जाएगी सैलरी

चलिए बताते हैं कि 4 प्रतिशत डीए बढ़ने से कितनी सैलरी बढ़ जाएगी। मान लीजिए कि आपकी बेसिक सैलरी 18 हजार है। इस पर मौजूदा डीए का प्रतिशत 42 है। इसके हिसाब से 7,500 की वृद्धि होती है। अगर यही डीए 4 प्रतिशत बढ़ाकर 46 कर दिया जाए तो महीने की सैलरी में 8,280 रुपये बढ़ जाएंगे। इसके साथ ही यात्र भत्ते पर भी डीए मिलता है। ऐसे में 18000 बेसिक सैलरी वाले शख्स को 8,640 रुपये का लाभ होगा।

वहीं जिसकी सैलरी 56,900 रुपये है। उन्हें वर्तमान में 42 प्रतिशत का डीए मिलता है। इस हिसाब से उनका महंगाई भत्ता 23,898 रुपये है। अगर डीए 46 प्रतिशत का होता है तो यह राशि बढ़कर 6,174 रुपये हो सकती है। फिलहाल निगाहें कैबिनेट बैठक में लिए जाने वाले फैसले पर है।

PM Kisan Yojana: चुनाव से पहले सरकार जारी करेगी 15वीं किस्त, दिवाली पर मिलेगा तोहफा | Jansatta