केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई लोग तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान बिपिन रावत के आवास के बाहर सैंकड़ों की संख्या में लोग जमा रहे। हर कोई जनरल बिपिन रावत के अंतिम दर्शन करना चाहता था। इस दौरान लोगों ने बिपिन रावत अमर रहे के नारे भी लगाए।
पालम एयरबेस से शुक्रवार सुबह को जनरल रावत और उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर उनके आवास पर लाया गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भारतीय जनता पार्टी के नेता रवि शंकर प्रसाद और भारत में ब्रिटेन के राजदूत अलेक्जेंडर एलिस समेत कई अन्य नेताओं ने भी जनरल रावत के आवास पहुंच कर उन्हें और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि दी।
पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी, द्रविड मुनेत्र कषगम की नेता कनिमोझी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा नेता बैजयंत जय पांडा, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी जनरल रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीरों पर पुष्पांजलि अर्पित की।
बुधवार को तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में जनरल रावत, उनकी पत्नी और ब्रिगेडियर लिड्डर के अलावा एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर में सवार सशस्त्र बल के 10 जवानों की मृत्यु हो गई थी। दुर्घटना में मारे गए अन्य कर्मियों में लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पी एस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक साई तेजा शामिल हैं।
देश के पहले सीडीएस जनरल रावत को तीनों सेनाओं के बीच समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और वह पिछले दो वर्ष से कड़े रुख एवं विशिष्ट समय सीमा के साथ इस कार्य को आगे बढ़ा रहे थे। शुक्रवार शाम को सीडीएस बिपिन रावत का अंतिम संस्कार पूरे मिलिट्री सम्मान के साथ किया जाएगा।