पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद (East Delhi BJP MP) और टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इन दिनों गुमशुदगी के पोस्टर्स के चलते सुर्खियों में हैं। दरअसल राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को लेकर संसदीय समिति की एक बैठक हुई थी, इसमें गंभीर शरीक नहीं हुए थे। इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने उन्हें निशाने पर लिया था। इस पर अब गंभीर ने जवाब देते हुए कमेंट्री को मजबूरी बताया है। दिल्ली में लगे पोस्टर्स में भारत-बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच इंदौर टेस्ट (Indore Test) में कमेंट्री करने और पोहा-जलेबी खाने को लेकर तंज कसा गया था।

गंभीर ने बताई यह मजबूरीः शहरी विकास मंत्रालय की संसदीय समिति की बैठक में अनुपस्थिति पर गंभीर ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि यह बैठक बेहद अहम थी लेकिन मैं बंधा हुआ था। मैंने जनवरी में यह कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और राजनीति में मैं अप्रैल में आया हूं। कॉन्ट्रैक्ट में किए गए साइन किए गए बॉन्ड के चलते मुझे कमेंट्री के लिए जाना पड़ा। 11 नवंबर को जब मुझे बैठक के संबंध में ई-मेल मिला था, तभी मैंने उन्होंने कारण सहित बता दिया था कि मैं यह मीटिंग अटैंड नहीं कर पाऊंगा।’

‘…तो छोड़ दूंगा जलेबी’: गंभीर ने जवाब देते हुए यह भी कहा, ‘अगर मेरे जलेबी खाने से दिल्ली का प्रदूषण बढ़ रहा है तो मैं हमेशा के लिए जलेबी छोड़ सकता हूं। 10 मिनट में मुझे ट्रोल करना शुरू कर दिया, अगर इतनी मेहनत दिल्ली के प्रदूषण कम करने में करते तो हम सांस ले पाते।’

पोस्टर्स में निशाने पर थे गंभीरः गौरतलब है कि प्रदूषण पर अहम बैठक में शिरकत न करने पर आम आदमी पार्टी ने गंभीर को निशाने पर लेते हुए जमकर तंज कसे थे। इसके बाद दिल्ली में कुछ पोस्टर्स भी नजर आए जिन पर गौतम की फोटो के साथ लिखा था, ‘लापता, क्या आपने इन्हें देखा है? आखिरी बार इंदौर में पोहा-जलेबी खाते हुए देखा था। पूरी दिल्ली इन्हें ढूंढ रही है।’

Hindi News Today, 18 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

प्रदूषण से बेहाल है दिल्लीः राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण की स्थिति लगातार खौफनाक बनी हुई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स पर भी हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। हवा और धूप से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन अभी भी स्थिति खतरनाक है।