Gautam Adani On Rahul Gandhi: देश के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) ने पहली बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा लगाये गये आरोपों पर जवाब दिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार अडानी की कंपनियों को हजारों करोड़ रुपये के बैंक कर्ज दिलाने के साथ साथ पोर्ट, एयरपोर्ट, बिजलीघर दे रही है। राहुल गांधी के इन सब आरोपों को सुनकर अडानी ने कहा कि उन्हीं के वजह से मैं इतना पॉपुलर हो गया हूं।

रजत शर्मा के टीवी शो ‘आप की अदालत’ में गौतम अडानी (Gautam Adani) ने कहा कि 2014 से पहले खासतौर से उत्तर भारत में शायद कभी किसी ने अडानी का नाम सुना होगा। हम लोग गुजरात से आते हैं। पश्चिमी भारत में 2014 से पहले लोग हमें जानते थे। 2014 चुनाव के वक्त और उसके बाद में राहुल जी ने जब लगातार हम पर अटैक किये, उससे आप लोगों को भी अडानी कौन है, ये जानने का मौका मिला और इस वजह से आज मैं यहां हूं।

‘राहुल गांधी सम्माननीय नेता’

अडानी ने कहा कि राहुल गांधी सम्माननीय नेता हैं। वो देश की प्रगति चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह ठीक है राजनीतिक आवेश में उनका बयान आ जाता है, लेकिन मैं कभी उसे पॉलिटिकल बयानबाजी ही मानता हूं।

‘मेरा राहुल जी से झगड़ा करवा देंगे’

अडानी ने रजत शर्मा से हंसकर कहा कि आप बार-बार राहुल जी की बात करके मेरा राहुल जी से झगड़ा करवा देंगे और कल वह एक और बयान दे देंगे। मैं मानता हूं कि राहुल जी एक सम्माननीय नेता हैं । ठीक है, उनको भी राजनीतिक पार्टी चलानी है, उनकी विचारधारा की लड़ाई होती है, जिसमें आरोप-प्रत्यारोप होते हैं। मैं तो एक सामान्य उद्योगपति हूं। मैं अपना काम करता हूं, वह अपने हिसाब से राजनीति करते हैं।

राहुल गांधी के इस आरोप पर कि अडानी ग्रुप को सबसे ज्यादा पोर्ट, एयरपोर्ट, और अन्य इन्फ्रा प्रोजेक्ट मिले हैं? इस सवाल के जवाब में गौतम अडानी ने कहा कि जब लोग आरोप लगाते हैं, तो वो ये बताएं कि हमने एक भी काम बगैर बिडिंग के किया हो। हम बिडिंग के बिना, मैरिट के बिना, कभी उस बिज़नेस में प्रवेश नहीं करते।

गौतम अडानी बोले- बिना बिडिंग के कोई चीज हम टच नहीं करते

अडानी ने कहा कि हमको भी मालूम है भारत में उस तरह का काम करने में विवाद ज्यादा होता है। अडानी ग्रुप का ये दर्शन रहा है कि कोई भी चीज बिना बिडिंग के हम टच नहीं करते। चाहे पोर्ट्स हो, एयरपोर्ट्स हो, रोड हो, बिजलीघर हो, एक भी बिजनेस हमने बगैर बिडिंग के काम नहीं किया। हमारे ऊपर एक भी आरोप नहीं है कि हमने बिडिंग को मैनेज किया हो। हमारे ऊपर वो आक्षेप राहुल जी ने भी नहीं डाला है कि बिडिंग प्रक्रिया में कोई गडबड़ी थी।

25 साल के इतिहास में हमने एक भी दिन भुगतान में देरी नहीं की: गौतम अडानी

राहुल गांधी के इस आरोप पर कि अडानी ग्रुप को बैंकों से जनता की गाढ़ी कमाई से 2 लाख करोड रुपये बतौर कर्ज दिये गये? इस पर गौतम अडानी ने कहा कि कोई भी इन्फ्रा प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले हम इक्विटी लगाते हैं, बैंक से कर्ज लेते हैं। इसमें 40:60 परसेंट का अनुपात रहता है। अडानी ग्रुप भारत में अकेला ग्रुप है, जिसकी कंपनियों की साख भारत की sovereign rating के बराबर है। वो रेटिंग कोई राजनीतिक दल या बैंक नहीं देती, उसे स्वतंत्र रेटिंग एजेंसी पूरा वित्तीय आकलन करने के बाद देती है और उसी के आधार पर बैंक कर्ज देते हैं। उन्होंने कहा कि 25 साल के इतिहास में एक दिन भी हमने कभी भुगतान में देरी नहीं की।