भगोड़ा गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लिया गया है। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, मुंबई पुलिस के एंटी-एक्सटॉर्शन सेल ने उसे वहां के एयरपोर्ट से बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे धर दबोचा। कोर्ट ने इसके बाद उसे 21 दिनों के लिए रिमांड पर भेज दिया है।

मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी-एक्सटॉर्शन सेल ने इसके अलावा उसकी बेटी सोनिया लकड़ावाला को भी ऊगाही के एक अन्य मामले में अरेस्ट किया है। अधिकारियों के अनुसार, बांद्रा के एक प्रॉपर्टी डीलर (दलाल) को धमकाने और उससे पैसों की मांग के मामले में वह भी शामिल थी। और, ये काम उसने पिता के कहने पर किया था।

ज्वाइंट सीपी संतोष रस्तोगी ने गुरुवार को बताया, “लकड़ावाला की बेटी हमारी हिरासत में है। उसने हमें ढेर सारी जानकारी दी है। हमारे सूत्रों ने भी उसके पटना आने के बारे में खबर दी थी। उसे जतनपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।” रस्तोगी ने आगे यह भी बताया, “उसे बांद्रा के बिल्डर को धमकाने और उससे ऊगाही के मामले में गिरफ्तार किया गया है।”

बता दें कि लकड़ावाला, कुख्यात दाऊद इब्राहिम का करीबी माना जाता है। सूत्रों के हवाले से कुछ टीवी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि वह नेपाल में अंडरवर्ल्ड डॉन का काम संभालता था। पुलिस उसे पटना से मुंबई ले आई है।

जानकारी के मुताबिक, लकड़ावाला 20 साल से फरारी काट रहा था। ऊगाही, हत्या की कोशिश और दंगे से जुड़े विभिन्न मामलों में बहुत दिनों से पुलिस को उसकी तलाश थी। और, मौजूदा समय में उसके खिलाफ 27 से अधिक केस दर्ज हैं।

इसी बीच, क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने बताया कि लकड़ावाला कुख्यात डॉन दाऊद के गिरोह के शुरुआती लोगों में से है। माना जाता है कि साल 2000 में उसने बैंकॉक में गैंगस्टर छोटा राजन की हत्या की कोशिश के लिए जानकारी मुहैया कराई थी। अधिकारियों ने आगे बताया कि वह उसके बाद कनाडा भाग गया था।