दो लोकसभा चुनावों में लगातार बुरी हार और कई राज्यों में सरकार गंवाने के चलते पहले ही बैकफुट पर चल रही कांग्रेस को एक और तगड़ा झटका लगा है। गांधी परिवार के बेहद करीबी नेताओं में शुमार पंकज शंकर ने राहुल गांधी को जमकर निशाने पर लिया है। एबीपी न्यूज से बातचीत में पंकज शंकर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर सिलसिलेवार कई बड़े बयान दिए हैं। पंकज शंकर के इन बयानों से देश के सियासी गलियारों में हंगामा मचना तय है। पंकज शंकर ने जल्द ही इन बातों को लेकर एक फिल्म बनाने का भी दावा किया।
‘सोनिया के पुत्रमोह में बर्बाद हो रही कांग्रेस’: करीब 27 सालों से कांग्रेस की रणनीति का अहम हिस्सा रहे पंकज ने कहा, ‘सोनिया के पुत्रमोह से कांग्रेस खत्म हो रही है। राहुल गांधी इंटर्न हैं और वे अब तक प्रयोग ही कर रहे हैं। उनके प्रयोगों से ही कांग्रेस बर्बाद हो रही है। राहुल गांधी का हकीकत से कोई वास्ता नहीं है। वे धीरे-धीरे कांग्रेस को खत्म कर रहे हैं। राहुल 2004 से 2019 के बीच राहुल ने एनएसयूआई से लेकर यूथ कांग्रेस तक कई प्रयोग किए हैं।’
Hindi News Today, 03 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
‘प्रियंका को अध्यक्ष बनने से रोक रहे राहुल’: पेशे से पत्रकार रहे पंकज शंकर यहीं नहीं रूके। राहुल गांधी के मीडिया मैनेजर रहे पंकज शंकर ने कहा, ‘प्रियंका गांधी में पार्टी की अध्यक्ष बनने की काबिलियत है लेकिन राहुल गांधी उनका रास्ता रोक रहे हैं। प्रियंका गांधी के नाम से झंडेवालान से नागपुर तक सब डरते हैं कि कहीं वो अध्यक्ष न बन जाएं। राहुल का संवाद बेहद खराब है, इसीलिए लोग कांग्रेस छोड़ रहे हैं। कोई कांग्रेस छोड़ना नहीं चाहता लेकिन राहुल गांधी कार्यकर्ताओं से मिलना नहीं चाहते।’
https://youtu.be/_HZrJZ8r-sI
‘राहुल के करीबियों को जमीन हालात की समझ नहीं’: उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने अपनी एक टीम बना रखी है, उसके तथाकथित एक्सपर्ट्स को मुद्दों की समझ नहीं है। राहुल उनके अलावा किसी की सुनते ही नहीं। राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाए जाने की खबरें सामने आ रही हैं, ऐसे में उस कार्यकर्ता पर क्या गुजरेगी जो गांवों में बैठा है। राहुल गांधी आखिर कब तक प्रयोग करेंगे, इतने सालों से उन्हें मौका दिया जा रहा है।’ उन्होंने राहुल गांधी पर इंदिरा गांधी पर बनने वाली फिल्म पर रोक लगाने का भी आरोप लगाया।

