दिल्ली में 9-10 सितंबर 2023 को होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन के लिए तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों और बड़े नेताओं का भारत आगमन शुरूहो गया है। इस दौरान शहर के कुछ हिस्सों में यातायात से संबंधित प्रतिबंध लगाए गए हैं। दुनियाभर के बड़े नेताओं के शहर में पहुंचना शुरू होने के साथ, अधिकारियों ने सुरक्षा के लिहाज से कई प्रतिबंध लगाए हैं। G20 समिट प्रगति मैदान के भारत मंडपम में होनी है।ऐसे में विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए दिल्ली में 3 दिन तक देशी-विदेशी शराब की दुकानें, पब और बार भी बंद हैं।

8 से 10 सितंबर तक ऑफिस बंद होने और वीकेंड पर शराब के ठेके बंद होने से शराब के शौकीनों कोथोड़ी दिक्कत आ सकती है।ऐसे में अगर आप शराब के शौकीन हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है। दरअसल, शराब के ठेके दिल्ली के कुछ ही इलाकों में बंद हैं।तो आइए आपको बताते हैं आप लॉन्ग वीकेंड में कहां से शराबले सकते हैं और इस दौरान पब और बार कहां बंद रहेंगे कहां नहीं।

दिल्ली में कहां बंद रहेंगी शराब की दुकानें?

G20 शिखर सम्मेलन के चलते नई दिल्ली क्षेत्र में तीन दिन तक शराब के ठेके बंद रहेंगे। इस दौरान बार, पब और रेस्टोरेंट भी नहीं खुलेंगे। कनॉट प्लेस, खान मार्केट, बाराखंबा जैसे इलाकों में शराब की दुकानों के खुलने पर रोक रहेगी।जिन होटलों में G20 प्रतिनिधि रुकेंगे, वहां भी बार और रेस्तरां आम लोगों के लिए बंद रहेंगे।

दिल्ली-एनसीआर में कहां मिलेगी शराब?

नई दिल्ली को छोड़कर दिल्ली के बाकी हिस्सों में बार और रेस्टोरेंट खोलने को लेकर कोई रोकटोक नहीं है।वहीं एनसीआर में शराब की दुकानें खुली रहेंगी।नोएडा या गुरुग्राम से भी शराब खरीदी जा सकती है।

दिल्ली में क्या खुला रहेगा और क्या बंद?

दिल्ली के एनसीटी में स्थित सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिस और शैक्षणिक संस्थान 8-10 सितंबर तक बंद रहेंगे। नई दिल्ली पुलिस जिले के अधिकार क्षेत्र में सभी कमर्शियल बैंक और फाइनेंस ऑफिस 8-10 सितंबर तक बंद रहेंगे।

नई दिल्ली में स्थित रेस्तरां, थिएटर और मॉल अगले तीन दिनों तक बंद रहेंगे। हालांकि, दूध की दुकानें, फार्मेसियां, सब्जी बाज़ार और किराना स्टोर जैसी जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी। नयी दिल्ली डिस्ट्रिक्ट में शुक्रवार सुबह कड़े यातायात नियम लागू किये गये जबकि G20 शिखर सम्मेलन स्थल और प्रतिनिधियों के ठहरने के लिए होटल वाले क्षेत्र में दवाओं को छोड़कर ऑनलाइन डिलीवरी सेवाओं पर रोक लगा दी गयी है।