हरियाणा में कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज फ्री में लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया है कि 18 से 59 साल की उम्र के सभी लोगों को मुफ्त में बूस्टर डोज लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाते हुए ये फैसला लिया गया है।
हरियाणा में 18 से 59 साल आयु वर्ग के लगभग 1.2 करोड़ लोग हैं जिन्हें ये खुराक लगनी है। ऐसे में बूस्टर डोज लगाने पर आने वाले 300 करोड़ रुपये का खर्च राज्य सरकार की तरफ से कोविड राहत कोष से उठाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में जल्द ही लोगों को मुफ्त बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत करेगा। लोग हरियाणा के किसी भी सरकारी अस्पताल या डिस्पेंसरी से बूस्टर डोज फ्री में ले सकते हैं।
क्या कहते हैं आंकड़े: आंकड़ों की बात की जाए तो हरियाणा में अब तक कुल 2 करोड़ 33 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली और करीब 1 करोड़ 88 लाख लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। राज्य में अब तक करीब 3,71,700 बूस्टर डोज भी लगाई जा चुकी हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है। उन्होंने लोगों से हाइजीन बरतने और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने का अनुरोध किया है। सीएम खट्टर ने कहा कि सभी गाइडलाइंस का पालन करना कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार है।
दिल्ली में भी मुफ्त बूस्टर डोज: वहीं दूसरी ओर दिल्ली सरकार ने भी हाल ही में सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन की बूस्टर डोज मुफ्त लगाने का ऐलान किया था। दिल्ली सरकार ने लिखित आदेश जारी कर कहा कि 18-59 साल के ऐसे सभी लोग, जिनको वैक्सीन की दूसरी डोज लगे 9 महीने हो चुके हैं, वे सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों में अब मुफ्त में बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 9 अप्रैल 2022 को घोषणा की कि 18 साल से अधिक उम्र के वे लोग, जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगे नौ महीने हो गए हैं, वे प्रीकॉशनरी डोज ले सकते हैं।
बीजिंग में हाई अलर्ट: चीन में कोरोना को लेकर नियम सख्त नियम होते जा रहे हैं। राजधानी बीजिंग में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बीजिंग के सबसे बड़े जिले, चाओयांग ने सोमवार को अपने सभी निवासियों के लिए तीन राउंड कोविड टेस्ट की शुरुआत की है। शहर के अधिकारियों ने घोषणा की कि सभी निवासियों और चाओयांग में काम करने वाले लोगों को इस हफ्ते तीन बार- सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को अपना कोविड टेस्ट करवाना होगा। शंघाई में 51 लोगों की मौत के बाद बीजिंग की स्थानीय सरकार ने चाओयांग में सोमवार से अगले तीन दिनों तक 35 लाख लोगों की जांच के आदेश दिए हैं।