पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि वे ” हर दिन बंगाल को बेहतर और मजबूत बनाएंगी” और उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को शुक्रिया भी कहा। ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी विचारधारा के तीन आधार हैं, “मा,माटी और मानुष”। गौरतलब है कि आज ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने अपनी स्थापना के 23 साल पूरे किए। ये जयंती एक ऐसे समय में आई है जब पार्टी अपने गढ़ में बीजेपी से कड़े मुकाबले का सामना कर रही है। कुछ महीनों बाद राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे।

जब से पार्टी की स्थापना हुई है तब से ही टीएमसी “मां, माटी और मानुष” के इर्द गिर्द सियासत करती आई है। नए साल के मौके पर पश्चिम बंगाल सीएम ने ट्वीट किया,”आज तृणमूल को 23 वर्ष पूरे हुए,1 जनवरी 1998 को जब हमने इसकी स्थापना की थी और आज तक के इसके सफर को देखा जाए तो बीते साल संघर्ष के साल रहे हैं। लेकिन बीते समय में हम हमेशा ही लोगों के मुद्दों के लिए समर्पित रहे हैं।”

टीएमसी की स्थापना साल 1998 में हुई थी। कांग्रेस में 25 साल रहने के बाद पार्टी से अलग हुई ममता बनर्जी की पार्टी को बंगाल में सत्ता 2011 में हासिल हुई। 2011 में टीएमसी ने 34 सालों से बंगाल की सत्ता पर काबिज वामपंथी सरकार को उखाड़ फेंका था।

1998 से 2011 तक टीएमसी ने जमीन पर काफी संघर्ष किया। नंदीग्राम आंदोलन में टीएमसी की भूमिका ने उसे सत्ता तक पहुंचाने में काफी मदद की थी। हालांकि टीएमसी को सत्ता में एक दशक पूरा होने को है और उसे राज्य में बीजेपी से कड़ा मुकाबला मिल रहा है। इस साल अप्रैल-मई में होने वाले चुनाव में बीजेपी ने अपने लिए टीएमसी को सत्ता से बाहर करने का लक्ष्य रखा है।

सीएम ममता ने आज ट्वीट किया, “आज मैं मा , माटी और मानुष और अपने कार्यकर्ताओं को शुक्रिया कहना चाहूंगी। जो हर दिन बंगाल को बेहतर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।आने वाले वक्त में भी टीएमसी ऐसे ही आगे बढ़ती रहेगी!”