पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती से जब पत्रकारों ने पूछा कि राहुल गांधी ज्योतिरादित्य सिंधिया को दोबारा से कांग्रेस में बुला रहे हैं तो उमा भारती ने जवाब दिया कि राहुल गांधी को संघ की शाखा में जाना चाहिए। बंगाल चुनाव को लेकर उमा भारती ने कहा कि बंगाल में टीएमसी 30-35 सीटों पर सिमट जाएगी। बीजेपी को बंगाल में बहुमत मिलने वाला है।
बता दें कि मीडिया में इस तरह की जानकारी सामने आई है कि राहुल गांधी ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर टिप्पणी की कि भाजपा में सिंधिया “बैकबेंचर” बनकर रह गए हैं और अगर वे सीएम बनना चाहते हैं तो उन्हें कांग्रेस में वापस लौटना होगा। मामले में राज्यसभा सदस्य सिंधिया ने राहुल को मिलीजुली प्रतिक्रिया भी दी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘काश राहुल गांधी तब चिंतित होते जैसे कि अब वे हैं, जब मैं कांग्रेस में था।’ बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले साल मार्च में बीजेपी का दामन थामा। सिंधिया पिछले 19 साल से कांग्रेस में थे। सिंधिया के जाने से मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार गिर गई और मध्य प्रदेश में भाजपा की वापसी हुई।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार को, राहुल गांधी ने युवा कांग्रेस की बैठक में पार्टी के महत्व पर बोलते हुए अपने करीबी सहयोगी रहे सिंधिया के बारे में बात की। राहुल ने कहा, ‘वे (सिंधिया) मुख्यमंत्री बन सकते थे अगर वे कांग्रेस के साथ रहते, लेकिन आज भाजपा में बैकबेंचर बनकर रह गए हैं।’
राहुल गांधी के सिंधिया के कांग्रेस में वापस आने के बयान पर , उमा भारती ने राहुल गांधी को RSS जॉइन करने की सलाह दी #RahulGandhi @JournalistVipin pic.twitter.com/qbvRP9StaM
— News24 (@news24tvchannel) March 11, 2021
राहुल ने कहा, ‘सिंधिया के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ काम करके संगठन को मजबूत करने का विकल्प था। मैंने उनसे कहा – एक दिन आप मुख्यमंत्री बन जाएंगे। लेकिन उन्होंने एक और रास्ता चुना।’
एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता ने यह भी कहा, ‘इसे लिख लें, वह वहां कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उन्हें इसके लिए यहां वापस आना होगा।’
सूत्रों की मानें तो सिंधिया ने भाजपा में शामिल होने से पहले गांधी परिवार से मिलने की बहुत कोशिश की थी। हालांकि सिंधिया को महीनों तक सोनिया गांधी या राहुल गांधी से मुलाकात करने के लिए समय नहीं दिया गया था।
