Bharat Jodo Yatra : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo yatra) के दौरान कोविड (Covid) दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए और मास्क-सैनिटाइजर का उपयोग लागू किया जाए। इस पत्र में कहा गया है कि केवल टीकाकरण वाले लोग ही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हों। इस पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि सरकार एडवाइजरी जारी करे तो उसका पालन किया जाएगा, यात्रा में शामिल सभी यात्रियों को टीके लगाए जा चुके हैं।

चिट्ठी में क्या है ?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की ओर से जारी किए गए पत्र में लिखा है कि राजस्थान राज्य के तीन सांसदों ने 20 दिसंबर 2020 को एक पत्र लिख राजस्थान में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड नियमों के पालन ना होने को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी। इन सांसदों ने अनुरोध किया है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड नियमों का पालन हो।

मास्क और सेनीटाइजर का उपयोग किया जाए। जिन लोगों का टीकाकरण हुआ है वही यात्रा में शामिल हों। इस चिट्ठी में आगे लिखा गया है कि अगर इन नियमों का पालन नहीं हो सकता है तो यात्रा को देश हित में रोक दिया जाए। यह चिट्ठी राहुल गांधी और अशोक गहलोत को भेजी गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भारती पवार ने कहा कि महामारी के फिरसे बढ़ने के संकेत को देखकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

Ravish Kumar को लेकर पहली बार क्या बोले CM Ashok Gehlot, देखें वीडियो

देश ने बड़े स्तर पर टीकाकरण कराकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। हम अब भी इस महामारी से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

कांग्रेस (Congress) ने बताया साजिश

कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि उन्हें इस चिट्ठी के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन जहां तक कोविड नियमों के पालन का सवाल है तो हम इसका पूरी तरह ध्यान रख रहे हैं। राहुल गांधी की यात्रा में उमड़ रही भीड़ से परेशान भाजपा ने यह साजिश के तहत किया है।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी की यात्रा की लोकप्रियता को देखकर साजिश रचने की कोशिश कर रही है। गुजरात चुनाव में जब प्रधानमंत्री प्रचार कर रहे थे तब क्यों यह नियम याद नहीं आए ? कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने कहा कि यात्रा को रोकने का प्रयास एक साजिश के तहत किया जा रहा है। यात्रा जारी रहेगी।