उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी है। दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी लगभग जीरो टी है। कोहरे के कारण कई ट्रनें देरी से चल रही हैं। वहीं कई फ्लाइट्स पर भी इसका असर पड़ा है। रिपोर्ट के अनुसार, कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी हो रही है। नेशनल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स दोनों पर इसका प्रभाव पड़ा है। फ्लाइट्स की लैंडिंग और उड़ान दोनों में देरी देखने को मिल रही है। रिपोर्ट के अनुसार, कोहरे के कारण 134 फ्लाइट्स में देरी होने की संभावना है।

देखिए किन ट्रेन में हो रही देरी, पूरी लिस्ट

वहीं भारतीय रेलवे ने जानकारी दी है कि 22 ट्रेनें काफी देरी से चल रही है। कई ट्रेनें तो 8 से 10 घंटे की देरी से चल रही हैं। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली में कड़ाके की ठंड

दिल्ली में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। जिस कारण कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो के बराबर रही। इस कारण हवाई एवं रेल सेवायें प्रभावित हुईं। सुबह के समय न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री और अधिकतम 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली में विजिबिलिटी करीब 50 मीटर रहने के बीच मौसम विभाग ने सुबह आठ बजे ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी कर दिया था। एक अधिकारी ने बताया कि कोहरे के कारण कई रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं और उड़ानों में देरी हो रही है। इसके अलावा कई उड़ानें कैंसिल भी हो सकती हैं। अधिकारी ने आगे बताया कि खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के रूट बदले जा रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के मौसम केंद्र सफदरजंग में सुबह साढ़े पांच बजे विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई, वहीं पालम में यह 125 मीटर रही। कोहरे के कारण दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर आने वाली लगभग 25 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं।

एयर इंडिया ने दी खास सुविधा

एयर इंडिया ने बुधवार को कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों फ्लाइट अगर कोहरे के कारण लेट होती है तो वे बिना किसी किराये के अपनी बुकिंग को दोबारा फिक्स या कैंसिल कर सकते हैं। एयरलाइन का यह प्रस्ताव पिछली सर्दी में पेश ‘फॉगकेयर’ पहल के तहत दिया गया है।