Today’s Top 5 Stories: आज 23 अक्टूबर 2025 का दिन खबरों के लिहाज से काफी अहम है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के नेता आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वहीं, जम्मू-कश्मीर विधानसभा का चौथा सत्र आज से शुरू हो रहा। आज सुबह 8:30 बजे विधि विधान से केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो जाएंगे। वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बर्लिन दौरे पर हैं। केरल हाई कोर्ट ट्विन टनल रोड टेंडर रद्द करने की याचिका पर आज अहम सुनवाई करेगा। आइए देश और दुनिया भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।
महागठबंधन के नेता आज पटना में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, चुनावी अभियान से एकजुटता दिखाने की पहल
महागठबंधन में सबकुछ सही करने की कोशिश में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के नेता जुट गए हैं। बुधवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने राजद प्रमुख लालू और तेजस्वी यादव से मुलाकात की। बैठक के दौरान सीटों का विवाद, चुनाव प्रचार समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई। वहीं, महागठबंधन के नेता आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसमें सारी तस्वीर साफ हो जाएगी। संभावना है कि जिन सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी आमने-सामने हैं, उसको लेकर भी तस्वीर साफ हो जाएगी।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा का चौथा सत्र आज से शुरू, भाजपा ने तैयार किया है सरकार को घेरने का प्लान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा का चौथा सत्र हंगामेदार होने की उम्मीद है। विपक्षी पार्टियां कई मुद्दों पर सत्ताधारी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाली सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। कल से शुरू हो रहे सेशन में गवर्नेंस के मुद्दों, नेशनल कॉन्फ्रेंस के चुनावी मैनिफेस्टो में किए गए वादों, राज्य का दर्जा और रिज़र्वेशन पर विपक्ष की तरफ से जमकर हंगामा होने की उम्मीद है। विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने कहा कि भाजपा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाली सरकार से इस बात के लिए जवाबदेही की मांग करेगी, जिसे उन्होंने “चुनावी वादों के साथ धोखा” बताया। शर्मा ने कहा, “सरकार चुनावों के दौरान किए गए अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रही है, चाहे वह 200 फ्री यूनिट बिजली का वादा हो, हर घर को 12 एलपीजी सिलेंडर हों या फिर लोगों को दिए गए दूसरे वादे हों।”
आज सुबह 8:30 बजे विधि विधान से बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपाट, सीएम धामी करेंगे पूजा
रुद्रप्रयाग में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट बंद करने की धार्मिक प्रक्रिया कल दोपहर से ही शुरू हो गई थी। जिसके बाद रात होते ही इस साल की केदारनाथ भगवान की आखिरी संध्या आरती की गई, इस आरती का हिस्सा बनने के लिए हजारों की संख्या में लोग दिखे। रुद्रप्रयाग के डीएम प्रतीक जैन ने बुधवार को केदारनाथ धाम के कपाट बंद किए जाने को लेकर होने वाले आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन की तैयारियों की भी जानकारी दी। भाई दूज के मौके पर गुरुवार सुबह यानी आज 8:30 बजे अगले छह माह के लिए केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो जाएंगे। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी भी पूजा-अर्चना करेंगे।
बैंगलुरु: ट्विन टनल रोड टेंडर रद्द करने की याचिका पर हाईकोर्ट आज करेगी अहम सुनवाई
कर्नाटक हाईकोर्ट आज बेंगलुरु ट्विन टनल रोड टेंडर के निर्माण के संबंध में जारी निविदा को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा। इससे पहले अदालत ने डॉ. आदिकेशवलु रवींद्र और अन्य की याचिका पर नोटिस जारी करते हुए मामले की सुनवाई 9 दिसंबर तक के लिए टाल दी थी।
यह भी पढ़ें- ‘पेशाब चटवाई, गालियां दीं और…’, लखनऊ में दलित बुजुर्ग से दुर्व्यवहार, मायावती बोलीं- कानून का सख्ती से हो पालन
जर्मनी: बर्लिन में आज पीयूष गोयल व्यापार और प्रमुख EO से करेंगे अहम बैठक
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ बातचीत के लिए 23 अक्टूबर से जर्मनी के दौरे पर हैं। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार, बर्लिन यात्रा जर्मनी के साथ भारत के जुड़ाव को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। वर्ष 2025 भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ का भी वर्ष है, जो द्विपक्षीय संबंधों की गहराई और दीर्घकालिक मजबूती को उजागर करता है।
केंद्रीय मंत्री गोयल की बैठक दोनों देशों के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, इंडस्ट्री लीडर्स और व्यापार संघों के साथ उच्च-प्रभावी बातचीत को आगे बढ़ाएगी। इस यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री गोयल जर्मन संघीय आर्थिक मामले एवं ऊर्जा मंत्री कैथरीना रीचे और फेडरल चांसलरी में आर्थिक एवं वित्तीय नीति सलाहकार तथा जर्मनी के जी7 एवं जी20 शेरपा डॉ. लेविन होले के साथ उच्च स्तरीय द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। बैठक के दौरान गतिशील भारत-जर्मनी आर्थिक साझेदारी को मजबूत बनाने और व्यापार एवं निवेश सहयोग बढ़ाने के नए रास्ते तलाशने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- ‘अगर मैं दोषी हूं, तो फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं’, परिवार के खिलाफ FIR पर बोले पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा