संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पहला हिंदू मंदिर बनकर लगभग तैयार हो चुका है। अबू धाबी में हिंदू मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, जो अपने अंतिम चरण में है। इस मंदिर के निर्माण पर कुल 700 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं और यह 70 हजार वर्ग फीट में फैला हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी महीने में यूएई की यात्रा कर सकते हैं और इस मंदिर का उद्घाटन कर सकते हैं।

BAPS कर रही मंदिर का निर्माण

इस मंदिर का निर्माण बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) कर रही है। इसी संस्था ने दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर और अमेरिका के न्यू जर्सी में हाल ही में बने एशिया के बाहर सबसे बड़े मंदिर का भी निर्माण करवाया है। BAPS ने दुनिया भर में 1100 से अधिक हिंदू मंदिरों का निर्माण किया है। अबू धाबी में जो हिंदू मंदिर बन रहा है, उसकी ऊंचाई 108 फीट है। इस मंदिर में 40 हजार क्यूबिक मीटर संगमरमर और 1 लाख 80 हजार क्यूबिक मीटर बलुआ पत्थर लगा है।

मंदिर में लगाई जाने वाली मूर्तियां भी नक्काशी के जरिए तैयार की गई है और भारत के ही कारीगरों ने तैयार की है। मंदिर के निर्माण में 50 हजार से अधिक लोगों ने ईट रखी है। इसमें भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और अभिनेता संजय दत्त और अक्षय कुमार भी शामिल हैं। मंदिर परिसर में प्रदर्शनी और बच्चों के लिए खेल का मैदान भी होगा।

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

इस मंदिर का उद्घाटन फरवरी में होगा, जिसमें कई प्रमुख हस्तियां भी शामिल होंगी। पीएम मोदी और अबू धाबी के शेख भी इस उद्घाटन समारोह में शामिल हो सकते हैं। अबू धाबी में 10 फरवरी से ‘फेस्टिवल आफ हार्मनी’ की शुरुआत होने वाली है, जिसमें भारतीय समुदाय के लोग हिस्सा लेंगे। 15 फरवरी 2024 को हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई के दौरे पर थे और इस दौरान वहां के राष्ट्रपति ने अबू धाबी-दुबई हाईवे पर 17 एकड़ जमीन तोहफे में दी थी। बाद में इसी में से 70 हजार वर्ग फीट जमीन मंदिर निर्माण के लिए दे दी गई थी और पीएम मोदी ने इसकी नींव रखी थी। 2015 से इसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

इस मंदिर को बनाने के लिए किसी स्टील या कंक्रीट का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। मंदिर को इतना मजबूत बनाया जा रहा है कि यह आने वाले 1000 साल तक जस का तस खड़ा रहेगा। मंदिर में बनाई जा रही कलाकृतियां रामायण, महाभारत और भारतीय महाकाव्यों से संबंधित घटनाओं पर आधारित हैं।