Farooq Abdullah on POK: देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा था कि भारत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर अपना दावा कभी नहीं छोड़ेगा। रक्षा मंत्री ने कहा था कि हम पीओके वापस लेने के लिए प्रतिबद्ध हैं, हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि भारत को इस कदम के लिए बल का प्रयोग नहीं करना होगा। इस मुद्दे पर अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख नेता फारूक अब्दुल्ला ने विवादित बयान दिया है।

फारूक अब्दुल्ला ने राजनाथ सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए यह तक कह दिया कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, उसने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं। इसके साथ ही अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35(A) हटाने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है।

पाकिस्तान से बातचीत करने का सुझाव दे रहे अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने पीओके को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर कहा कि अगर रक्षा मंत्री कह रहे हैं तो आगे बढ़ें। हम रोकने वाले कौन होते हैं, लेकिन याद रखें, उन्होंने (पाकिस्तान) भी चूड़ियां नहीं पहनी हैं। उसके पास परमाणु बम हैं, और दुर्भाग्य से, वह परमाणु बम हम पर ही गिरेगा।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मुख्य समस्या भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की है। दोनों देशों को एक-दूसरे से बात करनी चाहिए और मुद्दों को सुलझाना चाहिए।

कब होंगे जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव

वहीं जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि अमरनाथ यात्रा के बाद केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा की जाएगी। इतना ही नहीं, पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद भी प्रदेश में आतंकवाद जारी है।

भारतीय रक्षा मंत्री ने यह भी उम्मीद जताई कि जल्द ही जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे। हालांकि उन्होंने इसको लेकर कोई फिक्स टाइम नहीं बताया है। राजनाथ सिंह ने दावा किया कि जल्द ही जम्मू-कश्मीर में AFSPA की जरूरत नहीं पड़ेगी। राजनाथ सिंह ने पीओके को लेकर बात कही थी, जिसके चलते ही फारूक अब्दुल्ला ने खुलकर मोदी सरकार को पीओके वापस लेने की चुनौती दी है।