किसान आंदोलन पर सियासी संग्राम जारी है। किसान तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं। दिल्ली विधानसभा में भी कृषि कानूनों को लेकर गुरुवार (17-12-2020) को जमकर हंगामा हुआ। राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा के अंदर कृषि बिल की कॉपी फाड़ दी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘महामारी के दौरान इन कृषि कानूनों को पास करने की इतनी जल्दी क्या थी? ऐसा पहली बार हो रहा है जब 3 कानून बिना राज्यसभा में वोटिंग के ही पास कर दिया गया। इसलिए मैं विधानसभा में इन तीनों कृषि कानूनों को फाड़ रहा हूं। मैं केंद्र सरकार से भी आग्रह करता हूं कि वो अंग्रेजों से भी ज्यादा बदत्तर ना बने।’

सीएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘दिल्ली विधानसभा ने आज तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर दिया और केंद्र सरकार से अपील की है कि वो इन कानूनों को वापस ले।’ न्यूज एजेंसी ‘PTI’ के मुताबिक दिल्ली के सीएम ने दावा किया कि किसान आंदोलन के दौरान 20 प्रदर्शनकारी किसानों की अब तक मौत हो चुकी है।’ उन्होंने कहा ‘मैं केंद्र सरकार से पूछना चाहता हूं कि वो कब जागेगी?’

यहां आपको बता दें कि भाजपा (BJP) शासित नगर निगमों (MCD) में 2400 करोड़ रुपये की कथित अनियमितताओं पर चर्चा करने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने विधानसभा का सत्र बुलाया था। सत्र के दौरान केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) पर चर्चा के दौरान जमकर हंगामा हुआ। विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘हर किसान भगत सिंह बन गया है। सरकार कह रही है कि वे किसानों तक पहुंच रहे हैं और फार्म बिलों के लाभों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली के सीएम ने किसानों से कहा कि वे इन बिलों से लाभान्वित होंगे क्योंकि उनकी जमीन नहीं छीनी जाएगी. क्या यह सिर्फ लाभ उठाने के लिए है।’