कृषि कानूनों को लेकर आक्रोशित किसानों ने पंजाब में 24 घंटे के भीतर जियो के कई मोबाइल टावर के कनेक्शन काट दिए। इससे हजारों मोबाइल फोन ठप हो गए। पिछले दो दिनों में पंजाब में किसानों ने जियो कंपनी के 1500 मोबाइल टावर क्षतिग्रस्त कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने टावरों को क्षतिग्रस्त करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। हाल में कैप्टन अमरिंदर ने मोबाइल टावरों को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील की थी।
ताजा सूचना के मुताबिक, किसानों ने जलंधर सहित राज्य के अन्य शहरों में स्थापित जियो के 90 मोबाइल टावर को निशाना बनाया। मुख्यमंत्री ने पंजाब पुलिस को टावरों को क्षतिग्रस्त करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार, अब तक पंजाब में जियो के 1500 मोबाइल टावर को किसानों के द्वारा क्षतिग्रस्त किया जा चुका है। आक्रोशित किसानों ने टावर को संचालित करने के लिए तैनात कर्मचारियों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार भी किया है। पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही हैं। पंजाब भर में जियो के 9000 मोबाइल टावर संचालित हो रहे हैं।
टावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन (टीएआइपीए) के अनुसार टावरों के कनेक्शन बाधित होने से पंजाब के अधिकांश जिलों में 12000 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में दूर संचार सेवा बाधित हुई है। किसानों ने 1600 मोबाइल टावरों को संचालित करने में उपयोग होने वाली तार को भी जला दिया।
किसानों ने कंपनियों को चेतावनी दी हैं कि टॉवर दोबारा चालू किए गए तो फिर क्षतिग्रस्त किया जाएगा। कुछ जगह किसानों ने जेनरेटर भी उखाड़ दिया है। कई जगह किसानों को गिरफ्तार किया गया है।