Farmer Protest News: किसान आंदोलन के लिहाज से आज का दिन हैं क्योंकि आज किसान शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर कूच करेंगे। 300 दिनों से शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों का प्लान अब दिल्ली जाकर आंदोलन (Farmer Protest Delhi) करने का है। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने शंभू बॉर्डर (Farmer Protest Shambu Border) ने कहा कि शुक्रवार को हरियाणा पुलिस (Haryana Police) से झड़प हुई थी, जिसके चलते 16 किसान घायल हुए है जिनसे उन्होंने शनिवार को मुलाकात की थी।
दरअसल, अंबाला से लेकर हरियाणा और दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को काफी टाइट किया गया है। यहां किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर के अनुसार, 8 दिसंबर को 12 बजे 101 किसानों का ‘जत्था’ दिल्ली की ओर कूच करेगा।
किसानों को रोकने के लिए बढ़ाई सुरक्षा
किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद एक बार फिर सीमाओं पर चौंकसी बढ़ाने के साथ किसानों रोकने के लिए तैयारी की गई है। न्यूज एजेंसी ANI का वीडियो सामने आया है कि जिसमें कुछ कारीगर वेल्डिंग कर रहे हैं। किसानों को रोकने के लिए कील के पैटर्न वाले बैरियर और ब्रेकर लगाए गए। इससे पहले भी जब किसान दिल्ली आ रहे थे, तो उस दौरान भी ऐसी ही तैयारियां की गई थी।
पंजाब के DGP को हरियाणा के DGP की चिट्ठी
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हरियाणा के डीजीपी ने पंजाब के डीजीपी को एक चिट्ठी लिखी है और अनुरोध किया है कि मीडिया कर्मियों को प्रदर्शन स्थल से कम से कम 1 किमी की दूरी पर रखा जाए ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
चिट्ठी में 6 दिसंबर को शंभू बॉर्डर पर किसानों के मार्च के दौरान हरियाणा पुलिस को हुई दिक्कतों का हवाला दिया गया है।
बता दें कि 6 दिसंबर को किसानों के 101 सदस्यीय समूह द्वारा किए गए इस मार्च को कंट्रोल करने में पुलिस को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जिसके कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई और पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने में समस्या आई थी।
केंद्र सरकार ने नहीं की कोई बातचीत
6 दिसंबर को टकरवा के बाद शनिवार को पंजाब के किसानों ने मोदी सरकार से बातचीत कनरे का प्रस्ताव दिया था। इसको लेकर कुछ डेवेलपमेंट नहीं हुआ। इसको लेकर पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार से उनकी मांगों पर बातचीत के लिए कोई मैसेज नहीं मिला है।
किसान नेता पंढेर ने बताया कि 6 दिसंबर के टकराव में चार लोग गंभीर रूप से घायल किसानों को छोड़कर बाकी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार बातचीत करने के मूड में नहीं है। किसान आंदोलन से जुड़ी अन्य सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।