किसान नेता इन दिनों बंगाल के दौरे पर हैं। अपने बंगाल दौरे पर किसान नेता राकेश टिकैत टीएमसी सांसद डोला सेन से भी मिले। अब राकेश टिकैत के टीएमसी नेताओं से मिलने पर बवाल मचा हुआ है। इसी मुद्दे पर एक टीवी डिबेट के दौरान किसान नेता ने कहा कि राकेश टिकैत ने तो सात साल तक भाजपा नेताओं के साथ मिलकर काम किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम मोदी विरोधी नहीं हैं।
टीवी चैनल जी न्यूज पर आयोजित एक डिबेट में एंकर ने किसान नेता से सवाल पूछते हुए कहा कि राकेश टिकैत तो ममता बनर्जी के स्टार प्रचारक बन ही गए हैं, अब बस चुनाव लड़ना ही बच गया है। इसके जवाब में किसान नेता मास्टर श्योराज ने कहा कि राकेश टिकैत तो सात साल तक राजनाथ सिंह और संजीव बालियान के साथ मिलकर काम कर रहे थे। आज जब हम केंद्र सरकार से सिर्फ एक अनुरोध कर रहे हैं कि एमएसपी की क़ानूनी गारंटी दे दो तो सरकार अड़ियल रवैया दिखा रही है।
#TaalThokKe : किसानों के साथ टिकैत का धोखा ?@AmanChopra_ #MamataKeToolTikait pic.twitter.com/jz4Ic852vI
— Zee News (@ZeeNews) March 15, 2021
आगे मास्टर श्योराज ने कहा कि आज किसान आंदोलन को दुनिया भर की संज्ञा दी जा रही है। सरकार ना तो किसानों से बात कर रही है और ना ही कोई आश्वासन दे रही है। इस स्थिति में देश का किसान क्या करे। हमने तो लोकसभा के चुनाव में भाजपा के लिए खुलकर वोट मांगा था। हम मोदी विरोधी नहीं है बल्कि एमएसपी की क़ानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं।
किसान नेताओं के बंगाल जाने पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसान यूनियन के नेता अपने मामले तो निर्णय कर नहीं पा रहे हैं लेकिन दुनिया की ठेकेदारी लेने की कोशिश कर रहे हैं। किसान नेता हैं तो किसानों की बात करें बाकी पत्थर पर सिर मारने से कुछ नहीं मिलेगा।
दरअसल राकेश टिकैत के बंगाल पहुंचने पर टीएमसी सांसद डोला सेन ने उनका स्वागत किया था। राकेश टिकैत के स्वागत का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में डोला सेन यह कहते हुए दिखाई दे रही हैं कि टीएमसी मंच पर नहीं होगी लेकिन भीड़ का इंतजाम कर देगी। हालांकि राकेश टिकैत ने भी इस वीडियो को खुद ही अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था।