उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक गांव में एक किशोरी को कथित तौर पर अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। किशोरी का बड़ा भाई हाल में एक महिला के साथ फरार हो गया है।

दरिंदे इतने बेखौफ थे कि उन्होंने पीड़िता के माता-पिता के सामने अपराध किया। दरअसल आरोपी पीड़िता और उसके माता-पिता को बहला फुसलाकर अमरोहा स्टेशन के नजदीक एक मकान में ले गए और वहां उन्होंने पीड़िता के परिवार को सबक सिखाने की सोची। आरोपी पीड़िता के माता-पिता के सामने दरिंदगी करते रहे और मजबूर माता-पिता बेबस बने रहे। हैवानियत की हद ये कि आरोपी इतने से बाज नहीं आए बल्कि उन्होंने माता-पिता को रिहा करने के कुछ दिनों बाद तक नाबालिग को अपने पास रखा और उसके साथ दरिंदगी की।

आरोपियों ने पीड़ित परिवार को धमकाया था कि अगर उन्होंने पुलिस में शिकायत करी तो पीड़िता की हत्या कर दी जाएगी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किशोरी के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि मंगलवार की शाम को महिला के परिवार के लोग उनके घर में घुस आए और उन्होंने बेटे की हरकत का बदला लेने के लिए उनकी बेटी को अगवा कर लिया।

पुलिस ने बताया कि किशोरी के पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी को महिला के परिवार ने बंधक बनाया हुआ है और पांच लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है।

स्थानीय छजलत पुलिस थाने के अधिकारी इयम सिंह ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच कर रही है।

पड़ोस में रहने वाली एक महिला का कहना है कि आरोपियों का इलाके में खासा रसूख है। जो उन्होंने पीड़िता के साथ किया है वह परिवार की दूसरी बेटियों के साथ भी कर सकते हैं। ऐसे में पीड़ित परिवार डरा हुआ है। परिजनों ने मामले में पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

बता दें कि दोनों परिवार एक दूसरे को लंबे अरसे से जानते थे लेकिन पीड़ित परिवार के बेटे और आरोपी परिवार की बेटी के एक साथ फरार होने के बाद संबंध खराब हो गए।