पंजाब में पूर्व फौजियों ने अगले साल विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को समर्थन देने का ऐलान किया है। गुरुवार को एक्‍स-सर्विसमेन ग्रीवांसेज सेल के अध्‍यक्ष ले. कर्नल (रि.) एसएस सोढ़ी ने बयान जारी कर जानकारी दी कि 15 मई को पूर्व फौजियों के कई संगठन भटिंडा में रैली कर रहे हैं। इस रैली में आप को समर्थन का औपचारिक ऐलान किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि उनके संगठन ने भी आप को समर्थन देने का फैसला किया है। उन्‍होंने कहा, ‘हमने समझ लिया है कि शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस जनता व पूर्व फौजियों की बुनियादी समस्‍याओं का समाधान करने में भी सक्षम नहीं हैं। ऐसे में पंजाब के भविष्‍य के लिए केवल आप से उम्‍मीद है, क्‍योंकि भ्रष्‍टाचार और कुशासन के चलते इस राज्‍य की जड़ें हिल गई हैं।’

Read Also: नवजोत सिद्धू को राज्‍यसभा भेजने के फैसले से पत्‍नी नाराज, बोलीं- उन्‍हें किया जा रहा पंजाब से दूर

बता दें कि एक रैंक और एक पेंशन को लेकर पूर्व फौजी भाजपा से भी नाराज हैं। इस बारे में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लिए गए फैसलों से वे असंतुष्‍ट हैं।