दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शराब नीति मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी वकील विनोद चौहान के बीच सम्बन्धों को लेकर ईडी ने कई दावे किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आप और सीएम केजरीवाल के खिलाफ दायर आरोप पत्र पर सुनवाई शुरू की है। सुनवाई के दौरान सीएम के आरोपी विनोद चौहान के साथ संबंध होने के दावे किए गए हैं। इसमें डायरेक्ट मैसेज पर बात होने का भी ज़िक्र है। दावा किया गया है कि विनोद चौहान की सीएम केजरीवाल के साथ जजों से बात करने के मामले में भी बात हुई थी।

विनोद चौहान को 2022 में गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के चुनाव अभियान के लिए साउथ ग्रुप से नकद रिश्वत ट्रांसफर करने के आरोप में ईडी ने गिरफ्तार किया था । ईडी ने अदालत के समक्ष आरोप लगाया कि विनोद चौहान से 1.06 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे।

ईडी ने क्या कहा?

ईडी ने कोर्ट में सीएम अरविंद केजरीवाल के मामले में आरोपी विनोद चौहान के बीच सम्बन्धों का दावा किया। इंडिया टूडे के मुताबिक ईडी ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल गोवा के पांच सितारा होटल में ठहरे थे जिसका भुगतान एक अन्य आरोपी ने किया था। ईडी ने यह भी दावा किया की विनोद चौहान के साथ डायरेक्ट मैसेज की बातचीत के सबूत भी मौजूद हैं। हालांकि ईडी ने कहा कि यह बातचीत दिखाती है कि वह विनोद चौहान की पोस्टिंग को लेकर जजों से मीटिंग करने की बात कर रहे हैं तो उनके आरोपी के साथ कैसे संबंध हैं।

ईडी ने दलील दी थी कि विनोद चौहान ने गोवा चुनाव के लिए हवाला के जरिए 1.06 करोड़ रुपए ट्रांसफर किया था। ईडी के वकील ने कहा कि विनोद चौहान इस पैसे का सौर्स नहीं बता सके थे। फिलहाल वह जेल में हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी इस मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अन्तरिम जमानत पर बाहर हैं।