पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान हुए कथित तौर पर हमले को लेकर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी है। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी पर हुए हमले के बाद मैनिफेस्टो जारी करने के आज के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। टीएमसी 11 मार्च को मैनिफेस्टो जारी करने वाली थी। सीएम ममता बनर्जी की हालत देखते हुए पार्टी ने ये फैसला लिया है।
बंगाल चुनाव आयोग के एक अधिकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पर नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र में हुए कथित हमले को लेकर राज्य पुलिस से तुरंत रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। राज्य के मुख्य सचिव अलापन बनर्जी और पुलिस महानिदेशक नीरज नयन पांडे को रिपोर्ट के लिए तलब किया गया है। इधर राज्य गृह विभाग ने जिला प्रशासन को पूरी घटना की रिपोर्ट देने के लिए कहा है। रिपोर्ट में संबंधित वीडियो भी देने के लिए कहा गया है।
नंदीग्राम में हंगामा: नंदीग्राम में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी पर हुए हमले को लेकर टायर जलाकर प्रदर्शन किया है। साथ ही भाजपा कार्यकर्ता भी प्रदर्शन कर रहे हैं और जांच की मांग कर रहे हैं।
शुक्रवार को जारी किया जा सकता है मैनिफेस्टो : खबरों के अनुसार टीएमसी की तरफ से अब शुक्रवार को घोषणापत्र जारी किया जा सकता है। पार्टी सूत्रों के अनुसार अगर सबकुछ सही रहा तो ममता बनर्जी शुक्रवार को अपने कालीघाट स्थित आवास से घोषणापत्र जारी करेंगी। माना जा रहा है कि टीएमसी अपने घोषणापत्र में राशन की मुफ्त डिलीवरी का वादा कर सकती है। मैनिफेस्टो का फोकस स्वास्थ्य, महिलाओं और नौकरियों पर भी होने की उम्मीद की जा रही है।
विपक्ष ने बताया ‘नौटंकी’: मुख्यमंत्री पर हमले को लेकर बंगाल की राजनीति गर्म है। जहां एक तरफ टीएमसी ने कहा है कि 2 मई को जनता ताकत दिखा देगी, वहीं विपक्षी दल बीजेपी और कांग्रेस ने इस ममता बनर्जी का नौटंकी बताया है। बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी ने एक बार फिर नया झूठ लोगों के सामने लाया है। वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी को नाटक करने की आदत है। वोटों के लिए पाखंड किया जाता है।
गौरतलब है कि टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया था कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ‘चार-पांच लोगों’ द्वारा धक्का दिए जाने के कारण उनके एक पैर में चोट लगी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया था कि चोट लगने की वजह से उनके पैर मे सूजन आ गयी और उन्हें बुखार जैसा लग रहा है।