Election Commission of India (ECI Results), Jharkhand Election Results 2019 Live Updates:झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस और राजद ने 81 में से 47 सीटें जीत कर बहुमत हासिल कर लिया है। जमशेदपुर पूर्वी सीट पर सरयू राय ने रघुवर दास को हरा दिया है। रघुवर दास ने हार की जिम्मेदारी ली है। उनका कहना है कि यह पार्टी की नहीं मेरी हार है। रघुवर दास ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद कहा- जनादेश भाजपा के पक्ष में नहीं रहा। जो भी जनादेश रहा हम उसका सम्मान करते हैं। मुझे उम्मीद है कि हेमंत सोरेन और उनकी सरकार जनता की भलाई के लिए काम करेगी।
बता दें कि हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट दोनों सीटों से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह हरेक वर्ग की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। उन्होंने चुनाव परिणाम को अपने पिता और दिशोम गुरु के नाम से प्रसिद्ध शिबू सोरेन के अथक परिश्रम का फल बताया। गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा का 81 सीटों के लिए 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक कुल पांच चरणों में मतदान हुए थे। 30 नवंबर को पहले चरण, सात दिसंबर को दूसरे, 12 दिसंबर को तीसरे, 16 दिसंबर को चौथे और 20 दिसंबर को पांचवें और अंतिम चरण में मतदान किया गया। मतदान की प्रक्रिया लगभग एक महीने चली। इसके लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।
Election Commission Website पर Jharkhand Election Result झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 LIVE अपडेट Election Result 2019 जानें
चुनाव से जुड़ी हर खबर पाएं एक क्लिक पर
कहां देखें चुनाव के नतीजे: चुनावों से जुड़ी पल-पल की जानकारी आप eciresults.nic.in या eci.gov.in पर पा सकेंगे। इसके अलावा आप https://www.jansatta.com पर भी हर सीट की विस्तृत जानकारी पा सकते हैं। अंग्रेजी में जानने के लिए आप हमारी सहयोगी https://indianexpress.com/ पर भी देख सकते हैं।
Election Commission Website पर Jharkhand Election Result झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 LIVE अपडेट Election Result 2019 जानें
Jharkhand Election Results 2019 LIVE Updates