कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) ने रविवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को एक नोटिस जारी किया। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से लगाए गए वोट चोरी के आरोपों के समर्थन में सोर्स उपलब्ध कराने को कहा है। यह नोटिस बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा क्षेत्र के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी गड़बड़ी के राहुल गांधी के आरोपों से संबंधित है। इसमें राहुल गांधी की उस टिप्पणी का ज़िक्र है जिसमें उन्होंने कहा था कि शकुन रानी नाम की एक महिला ने पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों में दो बार मतदान किया था।

चुनाव आयोग ने नोटिस क्यों भेजा नोटिस?

चुनाव आयोग ने नोटिस में कहा, “आपने यह भी कहा है कि मतदान अधिकारी द्वारा दिए गए रिकॉर्ड के अनुसार शकुन रानी ने दो बार मतदान किया है। आपने कहा है, यह पहचान पत्र पर दो बार वोट लगाता है, वह जो टिक है, मतदान केंद्र के अधिकारी की है। पूछताछ करने पर शकुन रानी ने बताया है कि उन्होंने केवल एक बार मतदान किया है, न कि दो बार, जैसा कि आपने आरोप लगाया है।”

कर्नाटक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी. अंबुकुमार द्वारा जारी इस पत्र में कहा गया है, “इस कार्यालय द्वारा की गई प्रारंभिक जांच से यह भी पता चलता है कि आपके द्वारा प्रेजेंटेशन में दिखाया गया सही का निशान वाला दस्तावेज़ मतदान अधिकारी द्वारा जारी किया गया दस्तावेज़ नहीं है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप वे प्रासंगिक दस्तावेज़ उपलब्ध कराए जिनके आधार पर आपने यह निष्कर्ष निकाला है कि शकुन रानी या किसी अन्य ने दो बार मतदान किया है, ताकि कार्यालय द्वारा विस्तृत जांच की जा सके।”

राहुल ने बेंगलुरु सेंट्रल की जिस महादेवपुरा सीट को लेकर लगाया है ‘वोट चोरी’ का आरोप, जानें क्या कहता है चुनाव आयोग का पिछले 17 साल का डाटा

राहुल ने लगाए थे आरोप

हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 फर्जी वोट बनाए गए। राहुल गांधी ने फर्जी मतदाता बनाने के पांच तरीके बताए थे। इनमें डुप्लिकेट वोट, मतदाताओं के फर्जी और अमान्य पते, एक ही पते पर बड़ी संख्या में मतदाता, अमान्य तस्वीरें और फॉर्म 6 का दुरुपयोग शामिल थे। 8 अगस्त को बेंगलुरु में आयोजित एक विरोध प्रदर्शन में राहुल ने कर्नाटक सरकार से 2024 के चुनावों के दौरान कथित रूप से हुई अनियमितताओं की जांच करने का भी आग्रह किया था।

राहुल गांधी द्वारा आरोप लगाए जाने के तुरंत बाद सीईओ ने उनसे मतदाता सूची में हेराफेरी के संबंध में अपनी शिकायत शपथ लेकर दर्ज कराने को कहा था। शुक्रवार को कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बाद कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने अनियमितताओं के संबंध में सीईओ को एक ज्ञापन सौंपा। शनिवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि विधि विभाग आरोपों की जांच करेगा और जल्द ही एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।

शकुन रानी कहां रहती हैं?

वहीं महादेवपुरा के पूर्व विधायक अरविंद लिंबावली ने कहा कि शकुन रानी पानीपत की रहने वाली थीं और पूर्वा अपार्टमेंट में रहती थीं। उन्होंने कहा, “वह फॉर्म 5 के साथ मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने की कोशिश करती हैं। उन्हें दो महीने तक कोई जवाब नहीं मिलता और फिर वह दोबारा आवेदन करती हैं और जब वह बाद में मतदाता सूची की जांच करती हैं, तो उन्हें एक ही मतदान केंद्र में अपना नाम दो बार मिलता है।” अरविंद लिंबावली ने राहुल गांधी पर रानी पर दो बार मतदान करने का आरोप लगाकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।

अरविंद ने कहा, “जब मैंने अपने बीएलए से मतदाता सूची की जांच की (हम ये रिकॉर्ड रखते हैं) तो हमें पता चला कि शकुन रानी नाम की एक महिला ने सिर्फ़ एक बार मतदान किया था। हमने उससे पूछा तो उसने बताया कि उसने बूथ संख्या 341 की मतदाता सूची में सिर्फ़ क्रम संख्या 1228 पर ही मतदान किया था।”