Parliament Monsoon Session: कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही बहस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिल्मी अंदाज में निशाना साधा। उन्होंने 2007 की शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम का एक डायलॉग बोलते हुए कहा, ‘एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानों नरेंद्र बाबू।’ तेलंगाना से कांग्रेस सांसद ने इस बात पर हैरानी जताई कि मंगलवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के डेढ़ घंटे के भाषण में पहलगाम आतंकी हमले के 26 पीड़ितों का जिक्र तक नहीं किया गया।

कांग्रेस की राज्यसभा सांसद ने कहा, ‘मैं जया जी से एक सवाल पूछना चाहती हूं कि मैडम वो क्या डायलॉग था कि एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो। मैं नरेंद्र बाबू जी को बोल रही हूं मेरे भाई हैं। इस चुटकी सिंदूर की कीमत आप क्या जाने क्योंकि कल शाम देश के टेलीविजन पर हमारे शुभम द्विवेदी की बेवा ने कहा कि एक बात जिसने मुझे सबसे ज़्यादा आहत किया, वह यह थी कि प्रधानमंत्री ने उन 26 लोगों का कोई जिक्र नहीं किया। प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने 26 पीड़ितों के नामों का जिक्र किया। मैं इसके लिए उनका शुक्रिया अदा करती हूं। मुझे उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री उन 26 लोगों का जिक्र करेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।’

पीएम मोदी ने बताया ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने लिए क्या तीन संकल्प?

पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों से मिलने का समय तक नहीं मिला- रेणुका चौधरी

रेणुका चौधरी ने हैरानी जताते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री मोदी एक चुटकी सिंदूर का महत्व समझते हैं, उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने हाल ही में आठ अलग-अलग देशों का दौरा किया, लेकिन उन्हें पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों से मिलने का समय नहीं मिला। वह उनसे मिलेंगे नहीं। वह उनका जिक्र भी नहीं करेंगे।’ नरेंद्र मोदी सरकार को असंवेदनशील बताते हुए रेणुका चौधरी ने पूछा कि गुरदासपुर, पठानकोट, उरी और अन्य आतंकी हमलों के मामले में केंद्र की राजनीतिक इच्छाशक्ति का क्या हुआ।

सेना को जगह चुनने की पूरी आजादी दी गई – पीएम मोदी

बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण दिया था। इसमें उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमलों के मास्टरमाइंडों को दंडित करने का भारत का संकल्प मात्र 22 मिनट में पूरा हो गया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सेना को हमले का समय और जगह चुनने की पूरी आजादी दी गई थी। मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस का जवाब देते हुए उन्होंने केंद्र के दावों को दोहराया कि पाकिस्तान ने भारत के साथ सीजफायर की अपील की थी और दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर को रोकने के लिए नहीं कहा था। पढ़ें लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें