उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कुत्तों के झुंड ने मिलकर एक लड़की को मार डाला। जानकारी के मुताबिक यह घटना बीते रविवार (15-12-2019) को सिकंदरपुर गांव में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक लड़की की उम्र 8 साल है। पुलिस ने बताया है कि 8 साल की बच्ची मिस्बाह अपनी छोटी बहन और गांव के ही कुछ अन्य बच्चों के साथ पास स्थित जंगल में लकड़ियां चुनने गई थी। लेकिन जंगल में कुत्तों ने बच्चों पर अचानक हमला कर दिया।

अचानक सामने आए कुत्तों को देखकर सभी बच्चों वहां से फरार हो गए। लेकिन कुत्तों ने मिस्बाह को दबोच लिया और उसे नोंचने लगे। इधर जंगल से किसी तरह अपनी जान बचाकर लौटे बच्चों ने गांव में आकर लोगों को कुत्तों के हमले के बारे में बताया। आनन-फानन में स्थानीय लोग जंगल में गए और उन्होंने कुत्तों को मिस्बाह के पास से हटाया। कुत्तों के द्वारा बुरी तरह नोंचे जाने से जख्मी मिस्बाह को गांव वालों ने उसके घर पहुंचाया।

लड़की के 36 साल के पिता मन्नान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘मैंने देखा कि मेरी बेटी बुरी तरह जख्मी है और उसका काफी खून बह रहा है…लेकिन इससे पहले कि हम उसे बचा पाते उसकी मौत हो गई।’ इधर इस पूरी घटना पर मिर्जापुर पुलिस थाने के इंचार्ज विरेश पाल गिरी ने बताया है कि ‘इस क्षेत्र में कुत्तों द्वारा इस तरह से किये गये हमले की यह पहली घटना है।’

https://www.youtube.com/watch?v=Xua_UxC8VVw

आपको बता दें कि यूपी में कुत्तों के हमले से हुई मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसी साल मथुरा जनपद के पिसावा गांव में भी आवारा कुत्तों ने एक लड़की को नोंच-नोंच कर मार डाला था और फिर उसके शव को क्षत-विक्षत कर दिया था। यह लड़की अपने पिता को खाना देने खेत में जा रही थी और उसी वक्त कुत्तों ने उसपर हमला किया था। मई के महीने में ही बिजनौर में हिंसक कुत्तों के झुंड ने मुकीमपुर धर्मसी गांव में 75 साल के एक शख्स की जान ले ली थी। पेशे से किसान 75 साल के राधेश्याम पर कुत्तों ने उस वक्त हमला किया था जब वो अपने खेत में भूसे की रखवाली कर रहे थे।