भाजपा के आठ सांसद सोमवार को दिल्‍ली में चल रहे ऑड ईवन नियम को तोड़कर संसद पहुंचें। इनमें एक्टर और गुजरात से सांसद परेश रावल भी शामिल थे। हालांकि, बाद में उन्होंने इसके लिए मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल से माफी मांग ली। परेश रावल के अलावा उत्‍तराखंड के गढ़वाल से सांसद बी.सी. खंडूरी, उत्‍तर प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष और फूलपुर से सांसद केशव प्रसाद मौर्य, मेरठ से सांसद राजेंद्र अग्रवाल, फतेहपुर सीकरी से सांसद चौधरी बाबूलाल, करनाल से सांसद अश्वनी कुमार चोपड़ा, दमोह से सांसद प्रहलाद सिंह पटेल और दिल्ली से सांसद उदित राज ने भी नियम तोड़ा। बता दें कि दिल्‍ली में 15-30 अप्रैल के बीच ऑड-ईवन लागू है।

परेश रावल ने माफी मांगते हुए टि्वटर पर लिखा, ‘मैंने आज एक सीरियस गलती कर दी है, सॉरी अरविंद जी और दिल्ली वालों।’

वहीं भाजपा के ही दो सांसद दिल्‍ली सरकार की ओर से सांसदों के लिए शुरू की गई बसों से संसद पहुंचे। राजस्‍थान के राजसमंद से हरिओम सिंह राठौड़ और गुजरात से सांसद रंजन भट्ट बस से संसद आए।


दिल्‍ली सरकार ने सांसदों के लिए छह बसें शुरू की लेकिन लगभग सभी बसें खाली रहीं। रंजन भट्ट ने कहा,’मैं इस सुविधा से खुश हूं। मैं इसका समर्थन करती हूं। प्रदूषण नियंत्रण के लिए भी यह अच्‍छा है।’ वहीं सांसदों ने संसद में इस नियम से छूट देने की मांग की।