प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हरियाणा के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह के घरों पर छापेमारी की। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) हरियाणा के यमुनानगर जिले में कथित अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है। इसी को लेकर प्रदेश के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और कुछ अन्य के घरों पर छापेमारी की गई।

उन्होंने आगे बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के अनुसार, यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल में दोनों नेताओं और उनसे जुड़े 20 घरों की तलाशी ली। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला पिछले दिनों यमुनानगर और आसपास के जिलों में हुए कथित अवैध खनन की जांच के लिए दर्ज की गईं हरियाणा पुलिस की कई एफआईआर के बाद सामने आया है।

ईडी खंगाल रही कागजात

दरअसल, अवैध माइनिंग को लेकर हरियाणा में कई जगहों पर ईडी छापेमारी कर रही है। इसी मामले में अधिकारी कांग्रेस एमएलए सुरेंद्र पंवार के घर पहुंचे। अवैध माइनिंग को लेकर ईडी कागजात खंगाल रही है। रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार छापेमारी के दौरान अपने घर पर ही मौजूद हैं। इसके अलावा ईडी की टीम सुरेंद्र पंवार के सहयोगी सुरेश त्यागी के घर भी पहुंची है।

अरविंद केजरीवाल को भेजा जा सकता है चौथा समन, ED ने छापेमारी को बताया अफवाह

शराब घोटाले (Delhi Excise Policy) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के तीन समन को दरकिनार कर चुके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आम आदमी पार्टी का दावा है कि ईडी सीएम केजरीवाल के घर पर रेड मारकर उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। आप के कई बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर ऐसा दावा करके सनसनी मचा दी। वहीं, आम आदमी पार्टी की ओर से जाहिर की गई रेड और केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका पर ईडी सूत्रों ने कहा कि आज छापेमारी का कोई प्लान नहीं है।