Delhi Liquor Policy Case News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में चल रही जांच में ईडी एक्शन में दिखाई दे रही है। शुक्रवार(16 सितंबर) को ईडी हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई समेत कई शहरों में छापेमारी कर रही है। मालूम हो कि छापेमारी से एक दिन पहले यानी गुरुवार(15 सितंबर) को भाजपा ने दिल्ली आबकारी नीति को लेकर एक स्टिंग वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में दिख रहे शख्स ने केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
वहीं ईडी की कार्रवाई की बात करें तो दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी अलग-अलग राज्यों में 40 स्थानों पर तलाशी कर रही है। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि छापेमारी में 20 स्थान टीआरएस शासित तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से हैं।
सूत्रों का कहना है कि छापेमारी नेल्लोर में शराब व्यवसायियों, वितरकों और इसकी आपूर्ति करने वाले नेटवर्क से जुड़े परिसरों पर हो रही है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और दिल्ली-एनसीआर के कुछ अन्य शहरों में भी शराब व्यवसायियों, वितरकों से जुड़े परिसरों पर तलाशी ली जा रही है।
बता दें कि ईडी ने इस मामले में पिछले सप्ताह दिल्ली, तेलंगाना, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में लगभग 45 स्थानों पर छापेमारी की थी। वहीं शुक्रवार को हो रही छापेमारी ऐसे समय में हो रही है जब मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तीन महीने से अधिक समय पहले गिरफ्तार हुए दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन से आबकारी नीति मामले में पूछताछ होनी है।
भाजपा ने स्टिंग वीडियो शेयर कर लगाया आरोप:
गुरुवार को बीजेपी ने एक स्टिंग वीडियो शेयर कर दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। भाजपा राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “दिल्ली आबकारी नीति मामले का जो स्टिंग सामने आया है, उसमें सीबीआई के आरोपी नंबर-9 अमित अरोड़ा ने पूरी पोल खोल दी है।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि वीडियो में अमित अरोड़ा ने बताया है कि किस-किस से कितना पैसा लिया गया। कैसे घोटाले की प्लानिंग की गई, सारी चीजें उजागर हो गई हैं। त्रिवेदी ने कहा कि अमित अरोड़ा वीडियो में बता रहा है कि सरकार ने कमीशन का रेट तय किया। इसके अलावा शराब घोटाले के पैसे का इस्तेमाल गोवा और पंजाब के चुनावों में किया।
मनीष सिसोदिया का जवाब:
भाजपा के आरोपों पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा, “मेरे घर CBI ने छापेमारी की लेकिन कुछ नहीं मिला। लॉकर में भी उन्हें कुछ नहीं मिला। CBI और ED ने भी जांच की, उन्हें भी कुछ हासिल नहीं हुआ। अब भाजपा स्टिंग लेकर आयी है। स्टिंग की भी जांच हो जाए। आरोप सहीं हों तो मुझे सोमवार तक गिरफ़्तार कर लो। लेकिन आरोप अगर सही साबित नहीं हुए तो सोमवार तक PM जी झूठा स्टिंग करने के लिए मुझसे माफ़ी मांग लें।”