Bihar News: बिहार में लालू प्रसाद यादव की पार्टी की विधायक किरण देवी के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। ED ने जानकारी देते हुए बताया है कि RJD विधायक और उनके परिवार की 21 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्त कर ली गई है। ईडी का कहना है कि एजेंसी की यह कार्रवाई PMLA के तहत अंतिम आदेश जारी होने के बाद हुई है।
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आरजेडी विधायक किरण देवी, उनके पति और पूर्व विधायक अरुण यादव और कुछ संबंधित संस्थाओं की 21 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त हुई है। बिहार के भोजपुर जिले के अगियांव गांव में स्थित 46 प्रॉपर्टी और पटना के पॉश इलाकों में स्थित प्रॉपर्टी जब्त की है। इसके अलावा बैंक में जमा 2 करोड़ रुपये भी जब्त कर लिए गए हैं।
परिवार के लोगों के खिलाफ क्यों हुआ एक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय जांच एजेंसी ने जब्त की गई कुल संपत्ति अरुण यादव, किरण यादव, उनके बेटे राजेश कुमार और दीपू सिंह और उनके परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी किरण दुर्गा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की है।
‘चुनाव हारना और चुनाव हरवाने में फर्क’, कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप- पार्टी ने ही साजिश रच बागी उम्मीदवार उतारा
बता दें कि किरण देवी आरजेडी की विधायक और लालू प्रसाद यादव के परिवार की काफी करीबी राजनेता है, जो कि भोजपुर में 2020 का विधानसभा चुनाव जीती थीं। खास बात यह है कि उनके पति अरुण यादव इसी सीट स 2015 से 2020 तक विधायक रहे थे।
ईडी ने एक बयान में आरोप लगाया है कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होकर और अपने पद का दुरुपयोग करके अपराध से बड़ी आय अर्जित की और कैश के जरिए से प्रॉपर्टी अर्जित करने, आलीशान आवास बनाने और अपनी वैध आय की आड़ में इसे अपने बैंक खातों में जमा करने का क्राइम किया और फिर उसे छिपाया भी।
राजस्थान के इन जिलों को खत्म कर सकती है सरकार, कमेटी कर रही है मंथन, जानें नाम
पूरे परिवार की प्रॉपर्टी को लेकर बड़ा एक्शन
ईडी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि किरणा देवी यादव की फैमिली ने बैंकिंग सिस्टम और किरण दुर्गा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड का दुरुपयोग करके अपराध की आय को परत-दर-परत उसे बेदाग दिखाने की कोशिश की, जिसके चलते पूरी फैमिली इस केस में फंसती चली गई।