देश की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली समेत जम्मू-कश्मीर के अलावा पाकिस्तान से अफगानिस्तान तक रविवार रात 11.50 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रविवार रात के समय दिल्ली एवं एनसीआर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई है। भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के अलावा दिल्ली एनसीआर में भी महसूस किए गए।
हालांकि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में था, जो कि जो पाकिस्तानी शहर चित्राल ये 83 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित है। हालांकि अभी तक किसी के जानमाल की हानि की सूचना नहीं मिली है।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के लाहौर, इस्लामाबाद और पेशावर में भी भूकंप के झटके महसूस किए जाने की खबर है।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग के अनुसार, भूकंप के झटके पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के साथ लाहौर और स्वात घाटी में भी महसूस किए गए।