फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने एक क्रिमिनल केस दर्ज कराया है। उन पर आरोप है कि वह किसान आंदोलन को कमजोर करने के साथ लोगों को उसके खिलाफ भड़का रही हैं और लोगों को आपस में लड़ाने में लगी हैं।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुताबिक नार्थ दिल्ली पुलिस स्टेशन में कंगना रानौत के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कमेटी का कहना है कि कंगना अपने हेट ट्वीट के माध्यम से किसान आंदोलन को बदनाम कर रही हैं। उनका कहना है कि कंगना कई बार किसान आंदोलन को खालिस्तानी आंदोलन बता रही हैं। उन्होंने किसानों के खिलाफ लोगों को सड़कों पर उतर कर विरोध करने का आह्वान किया। इससे समाज में गलत संदेश जा रहा है। कमेटी का आरोप है कि कंगना लगों को आपस में लड़ाने के लिए उकसा रही हैं।