India-USA Defence Deal: भारत और अमेरिका के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की वजह से तनावपूर्ण हालात हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत देखने को तो मिली है लेकिन अभी तक कोई ट्रेड डील नहीं हुई है। इस बीच भारत और अमेरिका के बीच एक बड़ी डिफेंस डील होने की संभावना है, जिसके तहत भारत P8i एयरक्राफ्ट खरीदेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय नौसेना के लिए 6 अतिरिक्त P8I मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट की डील भारत और अमेरिका के बीच लगभग तय है, जिसकी कुल कीमत करीब 4 अरब डॉलर है। इस डील को फाइनल करने के लिए 16 से 19 सितंबर के बीच एक अमेरिकी डेलिगेशन भारत आएगा।

आज की बड़ी खबरें…

अमेरिकी डेलिगेशन का दौरा क्यों अहम?

अमेरिका से भारत आने वाले इस डेलिगेशन में यूएस डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस और बोइंग के प्रतिनिधियों के अलावा कई अहम संस्थाओं के अधिकारी भी होंगे। इनमें ऑफिस ऑफ द अंडर सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस फॉर पॉलिसी, नेवी इंटरनेशनल प्रोग्राम्स ऑफिस (NIPO), मैरीटाइम पेट्रोल एंड रिकग्निशन एयरक्राफ्ट प्रोग्राम ऑफिस (PMA 290) और डिफेंस सिक्योरिटी कोऑपरेशन एजेंसी (DSCA) भी शामिल होंगे।

‘तीन साल की बेटी ने पूछा- पापा कहां हैं?’ गोलीबारी के बाद पहली बार सामने आईं चार्ली कर्क की पत्नी, सुनाया भावुक किस्सा

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान बनेगी सहमति

इसी साल फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा हुई थी, उस दौरान ही एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया गया था कि 6 अतिरिक्त P-8I एयरक्राफ्ट की डील अपने अंतिम चरण में है और शर्तों पर सहमति बन चुकी है। गौरतलब है कि भारत की यात्रा P-8I एयरक्राफ्ट के साथ 2009 में शुरू हुई थी, जब नौसेना ने पहली बार 8 एयरक्राफ्ट खरीदे थे।

पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो को सुनाई गई 27 साल की जेल, ट्रंप बोले- यह ब्राजील के लिए बहुत बुरा

इसके बाद 2016 में 4 और एयरक्राफ्ट लिए गए। भारतीय नौसेना ने भारत सरकार से कुल 10 अतिरिक्त एयरक्राफ्ट की मांग की थी लेकिन 2019 में 6 P-8I की मंजूरी मिली, इस फैसले को मई 2021 में अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट से हरी झंडी मिली थी। बता दें कि भारत के लिए चीन और पाकिस्तान हमेशा से ही चैलेंज रहे हैं और ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत अपने रक्षा क्षेत्र में विस्तार कर रहा है, जिसमें ये अमेरिकी एयरक्राफ्ट अहम हो सकते हैं।

P-8I एयरक्राफ्ट भारत के लिए क्यों खास हैं?

अब सवाल यह उठता है कि आखिर अमेरिका का ये P-8I एयरक्राफ्ट क्यों खास है, तो बता दें कि ये एयरक्राफ्ट लंबी दूरी की निगरानी के लिए डिजाइन किए गए हैं और गहरे समुद्र में भी पनडुब्बियों का पता लगाकर उन्हें तबाह करने में सक्षम हो सकते हैं। इसके अलावा ये P-8I एयरक्राफ्ट 41,000 फीट की ऊंचाई से उड़ान भरते हुए एक सॉर्टी में 8,300 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।

चार्ली कर्क पर गोली चलाने वाला दिख गया, तस्वीरों में देखें हमले से पहले क्या-क्या हुआ?