BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक टीवी न्यूज डिबेट के दौरान Congress नेताओं के परिजन के नाम का जिक्र कर दिया, जिस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा बुरी तरह भड़क उठे। उन्होंने भी पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ससुर का नाम पूछ लिया। खेड़ा ने इसके अलावा कुछ और भी सवाल दागे, जिससे भाजपा नेता चर्चा के दौरान चुपचाप उनकी बात सुनते रहे।

यह मामला हिंदी चैनल ‘आज तक’ के शो से जुड़ा है। एंकर रोहित सरदाना के साथ बहस के दौरान ये दोनों पैनलिस्ट मौजूद थे। पात्रा ने अपनी बात रखी थी और उसी दौरान कांग्रेसी नेताओं के परिजन के नाम का जिक्र किया था।

फिर क्या था, खेड़ा ने इसी पर पात्रा पर तंज कसा और मोदी और जशोदाबेन के परिजन के नाम पूछने लगे। देखें वीडियोः

कांग्रेसी नेता ने इसके साथ ही बीजेपी प्रवक्ता को हिदायत दी कि जो लोग राजनीति में नहीं होते हैं, उनके नाम राजनीतिक बहस में नहीं घसीटने चाहिए। बाद में खेड़ा ने इस बाबत एक ट्वीट भी किया।

लिखा, “वैसे, परिवार के जो सदस्य राजनीति में ना हों, उनका नाम राजनीतिक चर्चा में नहीं लाना चाहिए। अगर आप ऐसा करेंगे तो मजबूरन हमें भी पूछना पड़ेगा कि जो अपनी पत्नी का ज़िक्र तक चुनाव घोषणा पत्र करने से घबराता हो, वो दूसरों के परिवार के सदस्यों में क्यूँ इतनी रुचि रखता है?”