कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी से विपक्ष की कमान संभालने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, राहुल जी मोदीशाह देश को बर्बाद करने में लगे हैं आगे आ कर विपक्ष की कमान सम्भालिए। उनके इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
दरअसल, राहुल गांधी ने मोदी सरकार को लेकर निशाना साधा था,उन्होंने ट्वीट किया था, कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां: फरवरी- नमस्ते ट्रंप, मार्च- MP में सरकार गिराई, अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई, मई- सरकार की 6वीं सालगिरह, जून- बिहार में वर्चुअल रैली ,जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश। इसीलिए देश कोरोना की लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर’ है। राहुल गांधी के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए दिग्विजय सिंह ने लिखा कि, मोदी- शाह देश को बर्बाद करने में लगे हैं आप आगे आकर विपक्ष की कमान संभालिए।
राहुल जी मोदीशाह देश को बर्बाद करने में लगे हैं आगे आ कर विपक्ष की कमान सम्भालिए। https://t.co/zbOJo0KOpN
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 21, 2020
उनके इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स ने ट्रोल करते हुए कई कमेंट्स लिखे हैं। @RinkiRajpoot17 ने लिखा है, डोकर, तुम्हारा मतलब देश की जनता पागल है जो 303 सीट देकर मोदी को जीताती है, केवल तुम और तुम्हारी पार्टी ही सच्ची है जो चीन और पाकिस्तान को आधा भारत दे के बैठे हो, बहुत लूट लिया अब और नहीं।@ajitsingh0106 ने लिखा है, डिग्गी राजा सब लोग देश को बर्बाद कर रहे हैं सिर्फ़ आपलोग देश को बचाने का जज़्बा रखते हैं . आप की बहुत इज़्ज़त करता था मैं सच में लेकिन इतनी वाहियात बातें आपने पूर्व में की हैं और कर भी रहे हैं उचित अनुचित भूल गए आप. एक बर्ग विशेष के लिए बोलना आपको नहीं लगता की ग़लत है ??
बता दें कि राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस की कमान सौंपने की बात लगातार उठ रही है। हाल ही में कांग्रेस के सांसदों की बैठक में सोनिया गांधी ने लोकसभा सदस्यों के साथ डिजिटल बैठक की थी इस दौरान ज्यादातर सांसदों ने यह मांग उठाई कि राहुल गांधी को फिर से पार्टी की कमान संभालनी चाहिए। कोरोना वायरस महामारी और मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए बुलाई गई इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक के. सुरेश ने कहा कि राहुल गांधी को फिर से पार्टी का नेतृत्व संभालना चाहिए।