West Bengal Election 2026: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव से पहले कोलकाता में दावा करते हुए कहा कि दीदी ने ईडी को हराया अब वो भारतीय जनता पार्टी को भी हरा देंगी। इतना ही नहीं, मुलायम सिंह के बेटे ने यह भी भविष्यवाणी की कि तृणमूल कांग्रेस 2026 के विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत से सत्ता में वापसी करेगी।
अखिलेश ने पत्रकारों से आई-पैक कार्यालय में ईडी की हालिया तलाशी के बारे में बात की। इसी महीने की 8 तारीख को ईडी ने आई-पैक प्रमुख प्रतीक जैन के घर और कार्यालय पर छापा मारा था। उस तलाशी के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद वहां मौजूद थीं और आरोप है कि उनकी मौजूदगी में कई फाइलें और दस्तावेज बाहर ले जाए गए। यहां तक कि यह भी अटकलें लगाई गईं कि मुख्यमंत्री एक ‘पेन ड्राइव’ लेकर चली गई थीं।
अखिलेश ने इस घटना का जिक्र करते हुए बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “भाजपा अभी तक उस पेन ड्राइव का दर्द नहीं भूली है।” उनके अनुसार, केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसी का इस्तेमाल करके विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन ममता बनर्जी ने चुनौती स्वीकार कर ईडी को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है।
ये भी पढ़ें: ‘क्या अखिलेश शासन में रुकेगी गौहत्या?’, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के लिए ममता कुलकर्णी
चुनाव आयोग की भूमिका पर भी अखिलेश ने उठाए सवाल
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आज चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने राज्य में एसआईआर मुद्दे पर चुनाव आयोग की कार्रवाई के तरीके पर संदेह व्यक्त किया। अखिलेश यादव ने कहा, “SIR ही NRC था, क्योंकि कई लोगों को नागरिकता साबित करनी पड़ी। मैं बधाई देना चाहता हूं दीदी को जिन्होंने डिजिटल डकैती को बचा लिया।” अखिलेश ने स्पष्ट किया कि तृणमूल किसी भी केंद्रीय एजेंसी या आयोग से नहीं डरती, बल्कि बंगाल की जनता एक बार फिर ममता बनर्जी पर भरोसा करेगी।
ममता बनर्जी से मिले अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सोमवार को कोलकाता पहुंचे। पार्टी के सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस बांग्ला को बताया कि यह मुख्य तौर पर उनका पारिवारिक दौरा है। हालांकि, पारिवारिक दौरे के बावजूद यह राजनीतिक दृष्टि से भी काफी महत्व रखता है। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की है।
ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले बंगाल का सवाल – 34 साल तक CPM की सत्ता कैसे कायम रही?
