DGCA Imposes Fine On Go First: गो फर्स्ट एयरलाइंस (GoFirst Airlines) पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार (27 जनवरी, 2023) को 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। गो फर्स्ट एयरलाइंस (GoFirst Airlines) पर यह जुर्माना बीते दिनों 55 यात्रियों को एयरपोर्ट के टरमेक पर ही छोड़कर टेकऑफ करने के मामले में लगाया है।

घटना बेंगलुरु से दिल्ली आ रही फ्लाइट के यात्रियों के साथ 9 जनवरी को हुई थी। विमान ने बेंगलुरु से दिल्ली आने वाले 55 यात्रियों को एयरपोर्ट के टरमेक पर ही छोड़कर उड़ान भर ली थी। घटना के सामने आने के बाद डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation) ने गो फर्स्ट को नोटिस भी भेजकर स्पष्टीकरण मांगा था। जिसमें कहा गया था कि उनके विनियामक दायित्वों की अवहेलना के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए। गो फर्स्ट ने बुधवार को कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया और डीजीसीए ने इसकी जांच की।

डीजीसीए ने जवाब की जांच करने के बाद शुक्रवार को एक बयान में कहा, “मेसर्स गो फर्स्ट के जवाब से पता चलता है कि विमान में यात्रियों को बैठाने के संबंध में टर्मिनल समन्वयक (टीसी), वाणिज्यिक कर्मचारियों और चालक दल के बीच अनुचित संचार समन्वय था।

नागरिक उड्डयन नियामक (DGCA) ने फैसला सुनाया कि एयरलाइन “ग्राउंड हैंडलिंग, लोड और ट्रिम शीट की तैयारी, उड़ान प्रेषण और यात्री / कार्गो हैंडलिंग के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने में विफल रही और इसलिए कार्रवाई की जाती है।

यात्रियों ने ट्विटर पर की थी शिकायत

बताते चलें कि कई यात्रियों के द्वारा ट्विटर पर इस मामले की शिकायत की गयी थी। गो फर्स्ट एयरलाइन, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय को टैग करते हुए ट्विटर पर की गई शिकायतों के अनुसार, बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट G8 116 ने सुबह करीब 6.30 बजे उड़ान भरी, जिसने 55 से अधिक यात्री को छोड़ दिया था।

गो फर्स्ट एयरवेज ने तीन ट्वीट्स का जवाब देते हुए, उपयोगकर्ताओं से अपने ट्रैवेल डिटेल साझा करने की अपील की और कहा था कि हुई असुविधा के लिए खेद है। घटना के बाद यात्रियों को एक उड़ान में बैठाया गया था, जो चार घंटे बाद सुबह 10 बजे के आसपास गंतव्य के लिए रवाना हुई थी। डीजीसीए के एक अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया था कि हमने एयरलाइन से एक रिपोर्ट मांगी है और उचित कार्रवाई की जाएगी।