Action On Airline: नागरिक उड्डयन महानिदेशक (DGCA) ने 6 दिसंबर 2022 की घटना की सूचना नहीं देने के लिए एयर इंडिया (Air India) पर 10 लाख रुपये का जुर्माना (Fine) लगाया है, जिसमें एयर इंडिया की AI 142 पेरिस-दिल्ली उड़ान (Paris-Delhi flight) के दौरान एक यात्री ने कथित तौर पर एक महिला यात्री की खाली सीट और कंबल पर पेशाब कर दी। उस वक्त महिला यात्री टॉयलेट गई हुई थीं। एयर इंडिया पर यह भी आरोप है कि उसने मामले की सूचना इसकी आंतरिक समिति को भेजने में देरी की।
डीजीसीए ने कहा- एयर इंडिया ने यात्रियों के गलत बर्ताव की जानकारी नहीं दी
आकाश में उड़ान के दौरान यात्रियों की इस तरह की हरकत कई घटनाएं हुईं। इससे पहले 26 नवंबर 2022 को एक यात्री ने विमान में एक बुजुर्ग महिला यात्री के ऊपर कथित तौर पर पेशाब कर दी थी। डीजीसीए का कहना है कि उड़ान के दौरान यात्रियों के गलत बर्ताव की घटना की जानकारी एयर इंडिया ने नहीं दी थी।
DGCA ने अपनाया सख्त रुख, नोटिस भी जारी किया था
एयरपोर्ट के सिक्योरिटी अधिकारियों ने बताया कि यात्री ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी। ज्यादा नशे में होने की वजह से वो केबिन क्रू के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था। ऐसी लापरवाहियों पर नागरिक उड्डयन महानिदेशक (DGCA) ने सख्त रुख अपनाया है। महानिदेशालय ने इसको लेकर एयर इंडिया को नोटिस जारी किया था और पूछा था कि एयरलाइंस पर नियामक दायित्वों की अवहेलना के लिए कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए।
एक हफ्ते से कम समय में एयरलाइन पर दूसरी बार हुई कार्रवाई
एक हफ्ते से भी कम समय में यह दूसरी बार है जब एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार के संबंध में एयरलाइन के खिलाफ कार्रवाई की है। नशे में धुत एक यात्री को शौचालय में धूम्रपान करते हुए और चालक दल के निर्देशों का पालन नहीं करते हुए पकड़ा गया था, और एक अन्य यात्री ने कथित तौर पर एक खाली सीट और साथी महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दी थी, जब वह टायलेट गई हुई थी।
आकाश में उड़ान के दौरान इस तरह की घटनाओं से विमान यात्रा को लेकर आम लोगों में गलत छवि बन रही है। इससे न केवल एयरलाइन के प्रति लोगों में गुस्सा है, बल्कि नशे की हालत में विमान यात्रा की अनुमति देने की व्यवस्था पर भी आपत्ति जताई जा रही है।