Maharashtra Government Formation, BJP-NCP Alliance, बीजेपी-एनसीपी गठबंधन : महाराष्ट्र में शनिवार (23 नवंबर) को भारतीय सियासत का सबसे बड़ा उलटफेर हुआ। बीजेपी नेता देवेंद्र फड़णवीस (Devendra Fadanvis) ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। वहीं एनसीपी नेता अजीत अनंत पवार (Ajit Pawar) ने राज्य के डिप्टी सीएम पद (Maharashtra Deputy CM) की शपथ ली। शिवसेना (Shiv Sena) को बड़ा झटका लगा है, सुबह तक उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के सीएम बनाए जाने की खबर सामने आ रही थी। दिन में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की बैठक भी होनी थी, लेकिन अचानक सबकुछ बदल गया और बीजेपी-शिवसेना की गठबंधन सरकार बन गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने दोनों नेताओं को बधाई दी है।
शपथ ग्रहण के बाद यह बोले फड़णवीसः सुबह-सुबह शिवसेना को झटका देने के बाद मीडिया से बातचीत में फडणवीस ने कहा- ‘शिवसेना ने जनादेश का अपमान करते हुए अस्थिरता की स्थिति पैदा की। महाराष्ट्र जैसे विकसित और बड़े राज्य में राष्ट्रपति शासन कब तक चलता? शिवसेना जो गठबंधन सरकार बनाने की कोशिश की थी, वह अस्थिर सरकार बनती। ऐसे में राज्य को स्थिर सरकार देने के लिए हम साथ आए हैं। एनसीपी के समर्थन से हमने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जी को दावा पेश किया। मेरा विश्वास है कि महाराष्ट्र में हम स्थायी सरकार दे पाएंगे।’
Hindi News Today, 23 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शिवसेना के भी कुछ विधायक बीजेपी के साथ?: फिलहाल सरकार बनाने का फॉर्मूला स्पष्ट नहीं हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीपी के करीब 22 विधायकों का समर्थन बीजेपी के साथ है, जबकि शिवसेना के भी कुछ विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। हालांकि पूरे सियासी खेल में शरद पवार की भूमिका क्या है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। शनिवार सुबह तक तीनों दलों की बैठक होने की बात की जा रही थी और शिवसेना के ही 4 नेताओं में सीएम पद पर ताजपोशी को लेकर असमंजस चल रहा था, लेकिन अचानक पांसा पलटा और महाराष्ट्र की सियासत में यह दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।