गार्गी वर्मा।
साढ़े 13 हजार करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के फरार आरोपी और हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लेकर नया खुलासा हुआ है। वह जिस 100 करोड़ रुपए के बंगले में आलीशान पार्टियां देता था, वह अवैध निकला है। शुक्रवार (25 जनवरी, 2019) को अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र में रायगढ़ स्थित उनके अलीबाग वाले बंगले को ढहाने का काम शुरू कर दिया गया। इस सी-फेसिंग बंगले पर अलीबाग एसडीओ के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट का दस्ता पहुंचा था, जहां शाम चार बजे तक काम जारी रहा। यह काम हफ्ते भर तक चलेगा।
आधिकारिक रिकॉर्ड्स के मुताबिक, यह आलीशान बंगला 33 हजार स्कायर फुट में फैला है, जबकि असल में इसने 70 हजार स्कायर फुट की जगह घेर रखी है। 2009-10 के आसपास इसका निर्माण कराया गया था, जहां पीएनबी घोटाले का आरोपी दोस्तों और परिजन को शानदार पार्टियां देता था।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस बंगले की कीमत 42 करोड़ आंकी थी। हालांकि, मौजूदा समय में इसके 100 करोड़ रुपए से ऊपर होने की संभावना जताई गई है। वहीं, चार दिसंबर 2018 को इसे कलेक्टर ने अवैध करार दे दिया था। अलीबाग पुलिस की मानें तो गुरुवार (24 जनवरी, 2019) रात कलेक्टर के दफ्तर को इस बंगले पर कार्रवाई करने का अधिकार मिल गया था।

रायगढ़ के कलेक्टर विजय सूर्यवंशी ने कहा, “बंगला सीज कर दिया गया है। हमने इसे ढहाने का काम भी शुरू कर दिया है। पूरे ढांचे को गिराने में लगभग हफ्ता भर लगेगा।” सूत्रों ने बताया कि बंगले में अंडरग्राउंड तहखाने और कई स्विमिंग पूल भी है, जिन्हें बनाने के लिए विदेश से सामग्री मंगाई गई थी। बकौल अधिकारी, “बंगले में इंडोनेशिया और बाली से कई चीजें मंगाकर लगवाई गईं। यह काफी महंगा बंगला है।”
उधर, गैर-सरकारी संस्था शंभुराजे युवा क्रांति में महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष सुरेंद्र धावले ने आईएएनएस से कहा, “इस संपत्ति की रकम 13 करोड़ आंकी गई है, पर मौजूदा समय में इसकी कीमत 100 करोड़ रुपए से ऊपर है।”