अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर है। करीब 7 हजार विशिष्ट अतिथियों को इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया गया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों के लिए विशेष तैयारी की जा रही है। अयोध्या में विभिन्न राज्यों से आये श्रद्धालुओं के लिए भंडारा और ओपन फूड कोर्ट से 50 स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाएंगे।

परोसे जाएंगे ये स्वादिष्ट व्यंजन

श्रद्धालुओं को अयोध्या में लिट्टी चोखा, राजस्थानी दाल बाटी चूरमा, पंजाबी तड़का, दक्षिण भारतीय मसाला डोसा, इडली, बंगाली रसगुल्ला जैसी चीजे परोसी जायेंगी। इसके अलावा यूपी, पंजाब, राजस्थान, दक्षिण भारत, बंगाल और महाराष्ट्र जैसे अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग फूड कोर्ट बनाए जा रहे हैं। इन फ़ूड कोर्ट्स में मेहमानों और श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग राज्यों के लोगों की ओर से व्यवस्था की गई है।

भंडारे में विशेष फल और कुट्टू की रोटी और साबूदाना खीर भी परोसी जायेगी। इस खास मौके पर दिल्ली से एक विशेष मशीन लाई गई है जो एक बार में 10 हजार इडली परोसेगी।

न्यू जर्सी में एक कार रैली का आयोजन

अमेरिका में भारतीयों ने एडिसन (न्यू जर्सी) में एक कार रैली का आयोजन किया गया है। रैली में 350 से ज्यादा कारों ने हिस्सा लिया। एक वीडियो सामने आया है, जिसमे हिंदू समुदाय के लोगों को भगवान राम की तस्वीर वाले झंडे और सड़कों पर लाइन में खड़ी कई कारें दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा भगवान राम मंदिर के विशाल होर्डिंग अमेरिका के 10 से अधिक राज्यों में लगाए गए हैं। विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने पूरे अमेरिका के हिंदुओं के साथ मिलकर भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के 40 से अधिक बिलबोर्ड लगाए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया 11 दिवसीय अनुष्ठान

राम मंदिर की तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिवसीय अनुष्ठान किया है। पीएम मोदी के इस कदम की तारीफ धार्मिक संगठन भी कर रहे हैं। परमार्थ निकेतन आश्रम के चिदानंद सरस्वती ने कहा कि पीएम मोदी के आह्वान से चौतरफा उत्साह पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि लोगों को खुद को राष्ट्रीय हित के लिए समर्पित करना चाहिए।