Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है और इस चुनाव में हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी उतरने वाली है। पार्टी 10 उम्मीदवारों को उतारने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, AIMIM दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान को भी टिकट दे सकती है।
शाहरुख पठान वही है, जिसने भीड़ में अचानक पुलिसकर्मी के सिर पर बंदूक तान दी थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। अब आम आदमी पार्टी उसे सीलमपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है। हालांकि अभी तक पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष ने की थी मुलाकात
दरअसल, AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने दिल्ली में शाहरुख पठान के घर का दौरा किया था और उसके परिजन से मुलाकात की थी। शोएब जमई ने एक्स पर शाहरुख पठान की मां से मुलाकात की फोटोज भी शेयर की थीं। इसके चलते ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पार्टी शाहरुख को सीलमपुर सीट से चुनावी मैदान में उतार सकता है।
AIMIM नेता नहीं किया इनकार
ध्यान देने वाली बात यह है कि एक टीवी चैनल पर जब दिल्ली AIMIM अध्यक्ष शोएब जमई से शाहरुख पठान की आप से उम्मीदवारी को सवाल किया गया तो जमई ने एक बार फिर इस संभावना से इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि टिकटों पर आखिरी फैसला आलाकमान लेगा लेकिन वे दिल्ली में अपना काम कर रहे हैं।
शोएब जमई ने यह भी है कि वे ये चाहते हैं कि सीलमपुर की जनता को एक मजबूत और अच्छा उम्मीदवार मिले, जो कि उनकी आवाज उठा सके। शोएब जमई ने कहा कि सीलमपुर से AIMIM जिसे भी टिकट देगी वह मजबूत प्रत्याशी होगा, जिससे दिल्ली की सियासत के समीकरण भी बदल जाएंगे।
दिल्ली में नहीं लागू हैं महिला सम्मान और संजीवनी योजना
शोएब जमई ने किया था पोस्ट
शाहरुख पठान के परिवार वालों से मुलाकात के बाद सोएब जमई ने अपने ट्वीट में कहा कि दिल्ली मजलिस (AIMIM) का एक डेलिगेशन उनके परिवार से मुलाकात करके उनके हालात और कानूनी सहायता के सिलसिले में बातचीत की है। दिल्ली में इंसाफ की मुहीम में हमारा यह छोटा सा कदम कई परिवारों को हौसला देगा, जिनके बच्चे बिना ट्रायल के सालों से जेल में बंद है।
शोएब जमई ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि सुप्रीम कोर्ट के अनुसार जमानत उन कैदियों का अधिकार है जिनके मामले लंबित हैं। उनकी मां का कहना है कि अरविंद केजरीवाल के इशारे पर ही उनके बेटे पर केस दर्ज किया गया और यह बात वह भूल नहीं सकेंगे। दिल्ली चुनाव से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।