Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Voting : दिल्ली में बुधवार को विधानसभा चुनाव में 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। मतदान के दौरान हालांकि आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक दूसरे पर पर पैसे बांटने और फर्जी मतदान सहित गड़बड़ी के आरोप लगाए। इस चुनाव में 2020 के विधानसभा चुनाव के आसपास ही मतदान हुआ है। पिछली बार 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ था। पिछले चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने 70 में से 62 सीट जीती थीं, जबकि भाजपा को आठ और कांग्रेस को शून्य सीट मिली थी। वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए, जिनमें से कई में सत्तारूढ़ आप पर भाजपा की जीत का अनुमान लगाया गया है, जबकि कांग्रेस को एक बार फिर हारते हुए दिखाया गया है। वोटर टर्नआउट ऐप को रात 10 बजकर 50 मिनट पर दिए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 60.10 प्रतिशत मतदान हुआ। दिल्ली में कुल 1.56 करोड़ मतदाता हैं।
Delhi Assembly Election/Chunav Exit Poll Result 2025: Check Here
Delhi Election Result Date 2025: कब घोषित किए जाएंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम?
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे। साल 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि बीजेपी आठ सीटों से संतोष करना पड़ा था। कांग्रेस पार्टी के लिए दिल्ली का यह लगातार दूसरा ऐसा विधानसभा चुनाव था, जब वह खाता भी न खोल सकी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग LIVE: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज अपना वोट डालने जनपथ स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचीं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग LIVE: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपना वोट डालने के लिए निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र पहुंचे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग LIVE: करोल बाग विधानसभा के दरियागंज में एक पोलिंग सेंटर पर सबसे पहले वोट देने वाली मुस्कान गर्ग ने कहा – “वोट डालना हमारा अधिकार है। लोग सरकार के बारे में शिकायत करते रहते हैं, लेकिन जब तक हम बाहर जाकर वोट नहीं डालेंगे, तब तक एक निष्पक्ष सरकार कैसे आएगी? हर वोट मायने रखता है। हम इस दिन को छुट्टी के तौर पर लेते हैं, लेकिन हमें पहले अपना वोट डालना चाहिए और फिर कहीं और जाना चाहिए…
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग LIVE: कालकाजी से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने वोट डालने से पहले अपने घर पर पूजा की है। उनका मुकाबला आतिशी और अलका लांबा से है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग LIVE: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको जयशंकर ने एनडीएमसी स्कूल ऑफ साइंस एंड ह्यूमैनिटीज, तुगलक क्रिसेंट में बनाए गए पोलिंग सेटर पर अपना वोट डाला।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग LIVE: मालवीय नगर से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने कहा – मैंने दिल्ली चुनाव के लिए अपना वोट डाल दिया है। कमल खिलना तय है… जिस तरह से सीएम आतिशी का पीए पैसे के साथ पकड़ा गया, जिस तरह की गुंडागर्दी वे कर रहे हैं, यह सब अब नहीं चलने वाला है। दिल्ली की जनता सब समझ चुकी है। मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में मतदाताओं का आना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि बीजेपी जीतने जा रही है…
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग LIVE: सौरभ भारद्वाज ने कहा – किसी भी मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीनों को अंधेरे में रखने का कोई प्रावधान नहीं है। उन्हें केवल सीधे सूर्य की रोशनी से बचाने की जरूरत है… मुझे यहां (चिराग दिल्ली) से शिकायत मिली, इसलिए मैं आया और जांच की। मैंने पाया कि 5-6 कमरों में लाइटें बंद थीं, जिससे मशीनें अंधेरे में थीं। ऐसा नहीं होना चाहिए।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग LIVE: दिल्ली पुलिस ने ओखला विधानसभा से AAP विधायक और उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान के खिलाफ जामिया नगर थाने में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। इस मामले में एफआईआर संख्या 95/25 धारा 223/3/5 बीएनएस और 126 आरपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग LIVE: दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि संगम विहार थाने में एक महिला ने AAP विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ फ्लाइंग किस देने का मामला दर्ज कराया है। दिल्ली पुलिस ने धारा 323/341/509 के तहत मामला दर्ज किया है।
A woman filed a case at Sangam Vihar Police Station against AAP MLA Dinesh Mohaniya for giving a flying kiss to her. Delhi Police registered a case under sections 323/341/509: Delhi Police Sources
— ANI (@ANI) February 5, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग LIVE: राजौरी गार्डन विधानसभा के टैगोर गार्डन स्थित एक पोलिंग सेंटर पर अपना पहला वोट डालने के बाद 21 वर्षीय इशिता ने कहा – मैं मुख्य रूप से बेरोजगारी को लक्ष्य बना रही हूं। मैं चाहती हूं कि सरकार बेरोजगारी को लक्ष्य बनाए और अधिक अवसर पैदा करे। हर कोई मुफ्त चीजों की बात करता है, लेकिन युवा सशक्तीकरण अधिक महत्वपूर्ण है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग LIVE: दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन और बीजेपी नेता हिना कौसर जहां ने मयूर विहार में वोट डाला। वोट डाले के बाद उन्होंने कहा – मैंने दिल्ली के विकास के लिए वोट दिया है। मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और वोट डालें। आपका वोट राष्ट्रीय राजधानी में सुशासन का मॉडल स्थापित करने में सहायक होगा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग LIVE: इंडियन आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा – सबसे पहले मैं बधाई देना चाहता हूं कि यह पूरे देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि आज हम जो देख रहे हैं, लोकतंत्र में हर कोई अपने वोट के अधिकार का प्रयोग कर सकता है। यह सिर्फ वोट देने का अधिकार नहीं है, बल्कि हर आम नागरिक की जिम्मेदारी भी है कि वह लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा ले और भारत का भविष्य खुद तय करे…
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग LIVE: राजौरी गार्डन विधानसभा के टैगोर गार्डन स्थित मतदान केंद्र पर पहला मतदाता बनने के बाद 84 वर्षीय हरमन सिंह ने कहा – यह मेरा कर्तव्य है और हर व्यक्ति को अपना कर्तव्य निभाना चाहिए… एक अच्छे नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने कर्तव्यों को पूरा करे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग LIVE: करोलबाग विधानसभा का हिस्सा दरियागंज में एक पोलिंग स्टेशन पर उमेश गुप्ता वोट डालने वाले पहले पुरुष मतदाता और प्रेरणा पहली महिला मतदाता बनीं।
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | Umesh Gupta and Prerna are the first male and female voters at a polling station in Daryaganj of Karol Bagh assembly constituency pic.twitter.com/CSavqF8ywt
— ANI (@ANI) February 5, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग LIVE: कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी अलका लांबा ने मादीपुर विधानसभा सीट पर वोट डाला है। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग उत्साहित हैं क्योंकि वे बदलाव और विकास चाहते हैं। अब इस बदलाव को कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने देखा है कि पिछले 10 सालों में दिल्ली को कैसे पीछे धकेला गया है… मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के मतदाता अपने घरों से निकलेंगे और बदलाव लाएंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग LIVE: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा – दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी। दिल्ली की जनता विकसित दिल्ली के लिए वोट करने जा रही है। दिल्ली में अपनी हार स्वीकार कर अरविंद केजरीवाल गुंडागर्दी कर रहे हैं। कल सीएम आतिशी का सहयोगी 5 लाख रुपए के साथ पकड़ा गया, और उसके साथ पकड़ा गया ड्राइवर दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में कार्यरत है
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग LIVE: नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा – अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह यमुना नदी को साफ करेंगे, लेकिन कुछ नहीं किया। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बीजेपी के पक्ष में अपना वोट दें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने यमुना नदी में जहर घोल दिया है। उन्हें तीन बार मौका मिला, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। लोगों ने इस बार बीजेपी की सरकार बनाने का फैसला कर लिया है। नई दिल्ली सीट पर भी कमल खिलेगा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग LIVE: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और उनकी पत्नी पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मयूर विहार फेज 1 स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद स्याही लगी अपनी उंगली दिखाते हुए।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग LIVE: कांग्रेस पार्टी की कालकाजी से उम्मीदवार अलका लांबा ने अपने पिता अमर नाथ लांबा के साथ मादीपुर में पोलिंग स्टेशन पर पहुंचीं। यहां वीवीपैट मशीन में कुछ दिक्कत की वजह से वोटिंग प्रक्रिया रोकनी पड़ी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग LIVE: कांग्रेस पार्टी के नई दिल्ली से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा – मतदाता विकास के लिए वोट करने जा रहे हैं। लोगों को एक अच्छे उम्मीदवार को वोट देना चाहिए जो उनकी आकांक्षाओं को पूरा करता हो। मैंने भी उस उम्मीदवार को वोट दिया है जो मुझे जंगपुरा के लिए सबसे अच्छा लगता है। मैं चाहता हूं कि हर कोई बाहर आए और अपना वोट डाले…
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग LIVE: कांग्रेस पार्टी के नई दिल्ली से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।
#WATCH | Congress candidate from New Delhi constituency, Sandeep Dikshit casts his vote for #DelhiAssemblyElection2025
— ANI (@ANI) February 5, 2025
AAP national convenor Arvind Kejriwal is once again contesting from the New Delhi seat, BJP has fielded Parvesh Verma from this seat pic.twitter.com/Fou3h8PTSv
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग LIVE: मनीष सिसोदिया ने कल रात सीएम कार्यालय से कथित तौर पर जुड़ी नकदी जब्त किए जाने पर कहा, “बीजेपी के लोग झूठ बोलने और मशीनरी का दुरुपयोग करने के अलावा कुछ नहीं करते। उन्होंने पिछले 4-5 दिनों में दिल्ली में सिर्फ आतंक और गुंडागर्दी फैलाई है। उन्होंने पैसे, साड़ियां और जूते बांटे हैं। हर जगह से वीडियो आ रहे हैं…यह बीजेपी का पैसा है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग LIVE: जंगपुरा विधानसभा से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा – लाखों लोग अपने कल्याण और विकास के साथ-साथ दिल्ली के कल्याण के लिए वोट करेंगे। इसलिए मैंने कालका माई से प्रार्थना की है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप एक बार फिर सरकार बनाए…मुझे पूरा विश्वास है कि आप एक बार फिर सत्ता में आएगी, अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम बन रहे हैं और मैं जंगपुरा से लोगों की सेवा करने के लिए जीत रहा हूं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली वालों से वोट डालने की अपील की है। पीएम मोदी ने X पर लिखा – दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग LIVE: अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं जबकि सीएम आतिशी कालकाजी में बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता आज एक ही चरण में मतदान कर रहे हैं। दिल्ली के सियासी रण में कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग LIVE: नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित कहते हैं, “…मैं आपको 2-3 दिनों से बता रहा हूं कि पैसा बांटा जा रहा है। बीजेपी और आप दोनों पैसा बांट रहे हैं…मैं निराश हूं कि दोनों पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए वोट खरीदने के प्रयास में पैसा बांट रही हैं
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग LIVE: बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा- “केजरीवाल के पैरों तले की जमीन खिसक रही है। उन्हें अपनी हार दिखाई दे रही है। इसलिए, यह उनकी पुरानी चाल है कि वे हमेशा अपनी जिम्मेदारियों से भागते हैं और झूठे आरोप लगाते हैं जो अतार्किक और निराधार है। अगर उन्हें कोई शिकायत है तो चुनाव आयोग को फैसला लेने दें, क्योंकि वे पहले ही उन्हें लिख चुके हैं। लेकिन दिल्ली की जनता जानती है कि अरविंद केजरीवाल झूठे हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग LIVE: न्यूज एजेंसी एएनआई ने जानकारी दी है कि आम आदमी पार्टी के पोलिंग एजेंट तिलक मार्ग स्थित एक कॉलेज में बनाए गए पोलिंग स्टेशन (मतदान केंद्र संख्या 73) पर प्रोटेस्ट कर रहे हैं। इनका आरोप है कि मॉक पोल इनकी अनुपस्थिति में किया गया।
#WATCH | #DelhiElection2025 | Polling agents of AAP protest at polling station number 73, at College of Art at Tilak Marg, alleging that the mock poll took place in their absence. pic.twitter.com/OqmRW60z9V
— ANI (@ANI) February 5, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग LIVE: न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा दी जा रही जानकारी के अनुसार, इस समय दिल्ली के वोटिंग सेंटर्स में EVM मॉक ड्रिल चल रही है। ANI ने राजौरी गार्डन, निर्माण विहार और गांधी नगर के वोटिंग सेंटर्स की तस्वीरें जारी की हैं।
#WATCH | Delhi: Mock polling underway at MCD Pratibha Vidyalaya, Tagore Garden polling booth under the Rajouri Garden Assembly constituency.
— ANI (@ANI) February 5, 2025
Polling on all 70 Assembly constituencies of Delhi will begin at 7 am.#DelhiAssemblyElections2025 pic.twitter.com/2XmRkbv1u0
