दिल्ली चुनाव में प्रचार का आज सोमवार को आखिरी दिन था। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर सीएम आतिशी और टॉप लीडिरशिप ने खूब प्रचार किया। दूसरी ओर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी लेकिन अब चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है। अब जनता 5 फरवरी को अपना फैसला ईवीएम का बटन दबाकर सुनाएगी, जिसकी घोषणा 8 फरवरी को मतगणना के बाद की जाएगी।
इस बार आम बजट में मिडिल क्लास को लेकर एक बड़ा ऐलान हो चुका है, माना जा रहा है कि चुनाव पर उसका सीधा असर पड़ सकता है, बीजेपी तो मानकर चल रही है कि मिडिल क्लास का तबका उसे वोट दे देगा। दूसरी तरफ खड़ी आम आदमी पार्टी अभी भी फ्रीबीज योजनाएं और महिला वोटर के दम पर वापसी की बात कर रही है। कांग्रेस भी अब पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है और अपने वादों के जरिए माहौल बनाने की कोशिश कर रही है।
दिल्ली में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि एक साल पहले पीएम मोदी ने भी 400 सीटें कही थीं, कुछ लोग 450 कहते हैं लेकिन अच्छा हुआ कि अरविंद केजरीवाल ने 80 सीटों का दावा नहीं किया, उन्होंने जितनी सीटें जीती हैं, उससे ज़्यादा जीतते। मतदाता अपना वोट देंगे और उन्हें (आप) हराएंगे।
पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी विचित्रा वीर ने कहा कि दिल्ली पुलिस स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैयार है। हम जनता को दिखाना चाहते हैं कि हम पूरी तरह तैयार हैं, वे आएं और अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करें। हम असामाजिक तत्वों पर भी नज़र रख रहे हैं। यह भविष्य में भी जारी रहेगा।
दिल्ली बीजेपी ने वोटिंग से पहले से पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ काम करने के लिए मनोज गर्ग को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि चुनाव प्रचार भले ही थम गया हो, लेकिन दिल्ली की जनता ने जो फैसला लिया है उसकी एक झलक 5 फरवरी को देखने को मिलेगी। हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस बार विधानसभा चुनाव के लिए बहुत मेहनत की है। दिल्ली BJP को PM मोदी के नाम और पहचान का फायदा मिला है। PM मोदी की वजह से लोगों ने हमें बहुत प्यार दिया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक चुनाव प्रचार का शोर शाम 5 बजे खत्म हो गया है। इस चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है। वहीं कांग्रेस पार्टी की कोशिश है कि वह कैसे भी करके आम आदमी पार्टी से अपना पुराना वोट बैंक छीन सके।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने सीएम आतिशी के लिए कालकाजी सीट पर रोड शो किया है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।
AAP के जिला उपाध्यक्ष संदीप कुमार आज मालवीय नगर से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय की मौजूदगी में BJP में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ कई आप कार्यकर्ताओं ने भी बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ले ली है।
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने एक वेबसाइट बनाई है। महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनावों से मिले सबक के साथ हमने तय किया है कि 5 फरवरी की रात को हम हर पोलिंग बूथ की जानकारी उस वेबसाइट पर डालेंगे ताकि मशीनों से छेड़छाड़ न की जा सके
स्वाति मालीवाल ने न्यूज़ एजेंसी ANI से कहा, ‘यमुना नदी हमारी मां है और अरविंद केजरीवाल की वजह से यह सीधे-सीधे नाला बन चुकी है। मैं यहां पूर्वांचली महिलाओं के साथ आई हूं। यमुना की हालत बेहद खराब है और यहां इतनी बदबू आ रही है कि खड़े होना भी मुश्किल है
नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी परवेश वर्मा ने कहा है कि अगर वे जीत जाते हैं तो तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदलकर वाल्मीकि स्टेडियम कर देंगे। उन्होंने ऐलान कर दिया है कि NDMC की पहली ही बैठक में इस बात का फैसला हो जाएगा।
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि चुनाव के दौरान कई पत्रकारों के साथ बदसलूकी हुई है और दिल्ली पुलिस कोई एक्शन नहीं ले पाई। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि दिल्ली पुलिस मजबूर है, वो किसी से तो डरती है, थरथराती है, यह सोचने की जरूरत है कि आखिर कौन वो गुंडा है जिसके सामने पुलिस की एक नहीं चलती।
दिल्ली चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी पूरी ताकत झोंक रही है। पार्टी की तरफ से आज कुल 22 रैली और रोड शो होने जा रहे हैं। हर बड़ा चेहरा जमीन पर उतर जनता से परिवर्तन की अपील करने वाला है। बजट से मिली मिडिल क्लाल को सौगात का जिक्र भी जबरदस्त तरीके से किया जा रहा है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के आंकड़ों के अनुसार पांच फरवरी को 13,766 मतदान केंद्रों पर 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। इनमें से 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1,267 ‘थर्ड जेंडर’ के मतदाता हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: बीजेपी ने राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता हासिल करने के अपने प्रयासों को तेज करते हुए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन समूची दिल्ली में 22 रोड शो और रैलियां करने का कार्यक्रम बनाया है।
बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने कहा कि जिस प्रकार का उत्साह दिल्ली में देखने को मिल रहा है, वैसा पहले कभी नहीं देखा गया। दिल्ली की जनता ने ठान लिया है कि इस बार आम आदमी पार्टी को वहीं पहुंचाना है, जहां पर आज कांग्रेस खड़ी है।
नई दिल्ली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा कि केजरीवाल साहब का एक ही खेल था कि लोगों को फ्री में देना..अगर आपका खेल पूरा फ्री का होगा और उसके अलाव कोई काम नहीं करेंगे तो बाकि पार्टियां भी उसे बराबर करेंगी बल्कि उससे बेहतर लाएगी… कांग्रेस ने तो बहुत वादे लेकर आई है। लेकिन दिल्ली के लोग जिस रोजगार के लिए तड़प रहे हैं उसके लिए वो केवल कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में पूरा भारत प्रगति कर रहा है, लेकिन दिल्ली का विकास से अछूती रह गई। दिल्ली के विकास के लिए आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा केंद्र सरकार को सहयोग नहीं दिया गया।
दिल्ली चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के तीन बड़े रोड शो होने जा रहे हैं, आदर्श नगर,शालीमार मार्ग, शकूर बस्ती में उनका प्रचार देखने को मिलेगा।
एमपी सीएम मोहन यादव ने कहा कि दिल्ली में जिस प्रकार के रुझान दिखाई दे रहे हैं, निश्चित तौर पर भाजपा जिस तरह से हरियाणा और महाराष्ट्र में रिकॉर्ड तोड़ते हुए बढ़ी और पीएम मोदी ने केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाई, भाजपा एक बार फिर नए रूप में दिखाई देगी
दिल्ली चुनाव में प्रचार का आज आखिरी दिन है। अरविंद केजरीवाल से लेकर पीएम मोदी तक, सभी जमीन पर उतर प्रचार करने जा रहे हैं। कांग्रेस भी आज अपनी पूरी ताकत झोंकेगी।
ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार गर्वित सिंघवी के लिए प्रचार करते हुए कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “ग्रेटर कैलाश से हमारे उम्मीदवार गर्वित सिंघवी जीत रहे हैं। उन्हें पूरा समर्थन मिलेगा। कुल मिलाकर दिल्ली में कांग्रेस जीत रही है। अगर किसी ने दिल्ली का सही विकास किया है, तो वह कांग्रेस है, लेकिन पिछले 11 सालों में दिल्ली विकास के मामले में पटरी से उतर गई है, भाजपा और आप इसके लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराते रहते हैं।”
बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल हताश हो गए हैं क्योंकि AAP दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने जा रही है। उनके विधायक भ्रष्टाचार में व्यस्त हैं। हमने अभी जो स्टिंग वीडियो आपके सामने रखा है, उससे साफ है कि अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर AAP विधायक भी रिश्वतखोरी में लिप्त हैं। पिछले 10 सालों में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को सिर्फ एक ही बात का भरोसा दिलाया है, वो है भ्रष्टाचार।”
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वे नई राजनीतिक व्यवस्था लाएंगे, भ्रष्टाचार खत्म करेंगे। उन्होंने यह भी वादा किया था कि वे 5 साल के भीतर यमुना का पानी साफ करेंगे और उसमें डुबकी लगाएंगे लेकिन यह अभी भी गंदा है। मैं उनसे इसे पीने के लिए कहूंगा, उसके बाद हम अस्पताल में मिलेंगे। टीम केजरीवाल’ (पोस्टर) में नौ लोग हैं। दलित ओबीसी या मुस्लिम समुदाय से कोई नहीं है। वे अपनी टीम बनाते हैं और जब कहीं भी दंगा होता है, तो वे गायब हो जाते हैं। यह राहुल गांधी थे जो दिल्ली दंगों के बाद आए थे।”
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के चुनाव आयोग पर दिए गए बयान पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का कहना है, “‘जनता ने अरविंद केजरीवाल से तौबा करने की कसम खा ली है’…वो कुछ भी कहें, दिल्ली की जनता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता उसके जाल में फंसने वाले नहीं है।
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा, “मैंने हाल ही में जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, उसमें उनके (आप) खिलाफ सबूतों, गवाहों और ऑडियो-विजुअल के साथ गंभीर आरोप लगाए गए हैं। अब यह स्पष्ट है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के बच्चों के लिए आने वाले पैसे को हड़पने के लिए एक भ्रष्ट साजिश रच रहे हैं। उनके मौजूदा विधायक और उनके दयालु गौरव भाटी ये कैश लेते हैं, ये पैकेट लेते हैं, रिश्वत लेते हैं और यह इतना बड़ा भ्रष्टाचार है कि अरविंद केजरीवाल को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। आतिशी को इस्तीफा देना चाहिए और इसके साथ ही उन्हें हमारे द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देना चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, तो यह साबित हो जाएगा कि वह एक भ्रष्ट, कट्टर, बेईमान भ्रष्ट व्यक्ति हैं। इस भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए। यही दिल्ली की जनता कह रही है।”
लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विडंबना यह है कि लगातार 25-26 वर्षों तक बीजेपी को यहां (दिल्ली में) सरकार बनाने का अवसर नहीं मिला। भारत में सबसे भरोसेमंद पार्टी भाजपा है। कांग्रेस और आप ने अपने अस्तित्व के बाद से कई घोषणापत्र जारी किए हैं, लेकिन एक भी वादा ठीक से पूरा नहीं किया है। आपको हमारे घोषणापत्र में एक भी ऐसी बात नहीं मिलेगी जो हमने कही हो और पूरी न की हो।