Delhi Assembly Election 2025 Updates (दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 समाचार): दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली चुनाव के अपने घोषणापत्र में भाजपा ने ‘आप’ की नकल की है और कई ‘रेवड़ियों’ की घोषणा की है, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनकी पार्टी द्वारा किए गए मुफ्त के वादों को स्वीकार नहीं करेंगे।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया।
Aaj Ki Taaja Khabar | IMD Weather Forecast
इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अब यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि मुफ्त में चीजें देने के लिए उनकी आलोचना करना ‘गलत’ था। विपक्षी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा, “भाजपा ने बार-बार कहा है कि केजरीवाल मुफ्त में चीजें देते हैं, लेकिन आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने घोषणा की है कि वे भी दिल्ली के लोगों को मुफ्त में चीजें देंगे।”
Bihar News Today | UP News Today
दिल्ली में कब होगी वोटिंग?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी। वहीं नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच मुख्य लड़ाई मानी जा रही है। हालांकि इस बार कांग्रेस भी जोर लगा रही है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: सिसोदिया ने कहा कि लोगों को केजरीवाल पर भरोसा है, क्योंकि उन्होंने बिजली, पानी, महिलाओं के लिए बस यात्रा और शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा जैसी सुविधाएं मुफ्त में प्रदान करके उनका जीवन आसान बना दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) यह “झूठ” फैला रही है कि कथित आबकारी नीति घोटाले में आरोपी केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को दावा किया कि ‘आप’ दिल्ली में “आराम से” अगली सरकार बनाएगी और शहर का सियासी माहौल मुख्यमंत्री पद पर अरविंद केजरीवाल की वापसी का संकेत दे रहा है।
मनीष सिसोदिया ने कहा, "दिल्ली में ‘आप’ आराम से सरकार बनाएगी। सीटों की संख्या का अनुमान लगाना मुश्किल है, लेकिन सियासी माहौल को देखते हुए यह स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि ‘आप’ आराम से सत्ता बरकरार रखने की स्थिति में है। लोग अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।"
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: कांग्रेस नेता विनेश फोगाट ने कहा, "... हम भाजपा और AAP दोनों को देख चुके हैं। ये केवल एक दूसरे से झगड़ते हैं... हमारी पार्टी ने जिस प्रदेश में जो घोषणा की है वे सभी पूरी की गई हैं... हमारी पार्टी के लोगों ने बहुत खून पसीना बहाया है...
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा, "आज हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भाजपा का घोषणा पत्र नहीं संकल्प पत्र दिल्ली की जनता के सामने रखा है... आज महिला समिति योजना की घोषणा हुई है जिसके तहत 2500 रुपए प्रतिमाह दिल्ली की महिलाओं को मिलेंगे... उन्होंने(अरविंद केजरीवाल) कहीं भी महिलाओं पर भरोसा करने का काम नहीं किया है... दिल्ली की जनता अब इनके(AAP) के भ्रम में नहीं आएगी... दिल्ली की जनता इस बार भाजपा को ही जिताएगी।"
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने कई ‘रेवड़ियों’ का वादा किया, प्रधानमंत्री को अब कहना चाहिए कि उन्होंने यह कहकर गलती की कि ‘‘फ्री की रेवड़ी’’ देश के लिए अच्छी नहीं है। भाजपा के घोषणापत्र के मुताबिक ‘मोहल्ला’ क्लिनिक बंद होंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- "एक अपराधी जो जमानत पर बाहर है - अरविंद केजरीवाल, रेवड़ी और विकास के बीच का अंतर, मुफ्त और सशक्तिकरण के बीच का अंतर, मुफ्त और समृद्धि के बीच का अंतर, रेवड़ी और संकल्प के बीच का अंतर नहीं समझ पाएगा। अरविंद केजरीवाल, जब आप बोलते हैं तो ऐसा लगता है कि आप खैरात बांट रहे हैं और जब हम बोलते हैं, प्रधानमंत्री बोलते हैं या हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष बोलते हैं, हम पूरे समाज के समग्र विकास की बात करते हैं..."
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, "भाजपा ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और हरियाणा में भी महिलाओं को सम्मान राशि दी। पूरे भारत में पीएम नरेंद्र मोदी की प्रत्येक योजना के माध्यम से महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है... अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ धोखा दिया है, चाहे वह पंजाब हो या दिल्ली।"
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि महिलाओं को महिला समृद्धि योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे। वहीं होली और दिवाली के मौके पर एक-एक मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा।
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मेट्रो में 50% मेट्रो रियायत के प्रस्ताव पर बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा, "अब जनता ने तय कर लिया है कि दिल्ली को 'आप-दा' से आजादी चाहिए। दिल्ली की जनता चिल्ला-चिल्लाकर कह रही है 'बाय -बाय केजरीवाल' और पिछले 10 साल में एक भी यूनिवर्सिटी या स्कूल नहीं बना। अब उन्हें मेट्रो की याद आई है। जनता ने 'बाय-बाय आप-दा' का फैसला कर लिया है।"
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''दिल्ली में बड़ी संख्या में छात्र मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं, जो महंगी हो गई है। आम छात्र को इसमें सफर करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार का 50-50 वेंचर है। मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है कि छात्रों को मेट्रो टिकट पर 50 फीसदी की छूट दी जाए, रियायत देने के बाद जो खर्च आएगा, उस खर्च को 50-50 के बीच बांट दिया जाएगा। यह जनहित का मुद्दा है, इसमें कोई राजनीति नहीं है। मुझे उम्मीद है कि पीएम इसे स्वीकार करेंगे। चुनाव के बाद, दिल्ली की बसों में सभी छात्रों के लिए यात्रा मुफ्त होगी। हम सभी के लिए मेट्रो किराए में 50% की छूट देंगे।"
दिल्ली चुनाव पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ''दिल्ली में गैर-भाजपा सरकार बनेगी। शराब नीति में क्या हुआ और अरविंद केजरीवाल को कैसे फंसाया गया, यह सब जानते हैं। हर राज्य में विपक्ष के साथ भाजपा यही करती है। लेकिन आख़िर में क्या होता है?"
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''पुरानी शराब नीति में 2026 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। कैग की रिपोर्ट यह बताती है। क्या वे घोटालों से संतुष्ट नहीं हैं? अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को लूटने का काम किया है। अब अगर मुख्यमंत्री आतिशी कह रही हैं कि हम इसे लागू करेंगे, इसका मतलब है कि वे अधिक पैसा और कमीशन और दलाली चाहते हैं। इसलिए यह एक भ्रष्ट पार्टी है, वे केवल भ्रष्टाचार करना चाहते हैं।"
कस्तूरबा नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक दत्त ने कहा, ''मैं कस्तूरबा नगर की जनता को धन्यवाद देता हूं। कस्तूरबा नगर विधानसभा के सभी लोग जानते हैं कि अभिषेक दत्त को वोट देकर सभी को साथ लेकर सीवर, पानी और टूटी सड़कों की योजनाएं शुरू की जाएंगी। हमने लोगों की सेवा की है।"
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पुनेवाला के खिलाफ आम आदमी पार्टी लगातार प्रदर्शन कर रही है। आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल पर लगातार पोस्ट शेयर किया जा रहे हैं और बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। 16 जनवरी तक सभी 70 सीटों पर 555 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था।