दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने मंगलवार को कालकाजी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। दिल्ली चुनाव में कांग्रेस भी जोर लगा रही है। इसी क्रम में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सीलमपुर में जय बापू, जय भीम और जय संविधान सभा को संबोधित किया।
यहां जानें दिल्ली चुनाव का शेड्यूल
दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। राजधानी में एक चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ मतदाता हैं। इसमें से 83.49 लाख पुरुष और 71.74 लाख महिला मतदाता हैं। थर्ड जेंडर के मतदाता 1261 हैं। नए मतदाता 2.08 लाख हैं। दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ हैं।
किसने कितने उम्मीदवारों का किया ऐलान?
आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस की भी तीन लिस्ट सामने आ चुकी हैं। वहीं बीजेपी ने 59 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। सबसे दिलचस्प मुकाबला कालकाजी, नई दिल्ली सीट पर देखने को मिल रहा है। नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं।
दिल्ली की सीएम और आप नेता आतिशी द्वारा विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए क्राउडफंडिंग अभियान शुरू करने पर नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने ANI से कहा है कि क्राउडफंडिंग का क्या मतलब है। दीक्षित ने कहा कि आम आदमी पार्टी के द्वारा पेड वालंटियर रखे गए हैं, जिनमें से प्रत्येक बूथ पर 11-12 वालंटियर हैं। प्रत्येक वालंटियर को 500-700 रुपये दिए जा रहे हैं। हर सीट पर यह खर्चा 3-4 करोड़ रुपये है। आम आदमी पार्टी तय सीमा से 3-4 गुना अधिक खर्च कर रही है तो आप किस ईमानदारी, क्राउडफंडिंग की बात कर रहे हैं?
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने ANI से कहा, “जिस पार्टी ने दिल्ली को अंधकार में धकेल दिया, जिस पार्टी ने दिल्ली को शराब नगरी बना दिया, दिल्ली में शासन और प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं रह गई है… वह पार्टी अपने गिरेबां में झांके। इस बार दिल्ली में कमल खिलने जा रहा है।”
दिल्ली के जाट नेताओं ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है। जाट नेताओं ने अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद दिया है। याद दिलाना होगा कि अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मांग की थी कि दिल्ली के जाट समुदाय को सेंट्रल ओबीसी की लिस्ट में शामिल किया जाना चाहिए। केजरीवाल ने कहा था कि सरकार ने अभी तक जाट समुदाय को सेंट्रल ओबीसी की लिस्ट में शामिल नहीं किया है और ऐसा करके उसने इस समुदाय से वादाखिलाफी की है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा है कि कल शाम को एलजी साहब ने बयान जारी किया कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं लेकिन दस्तावेज साफ-साफ सब कुछ बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि डीडीए की मीटिंग हुई, लैंड यूज बदला गया और ये बिल्कुल साफ है कि बीजेपी का झूठ पकड़ा गया है। बीजेपी नेता झुग्गियों में जाते हैं, वहां के लोगों के साथ खाना खाते हैं, बच्चों के साथ कैरम खेलते हैं और कुछ महीने बाद वो सारी झुग्गियां तोड़ देते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी झुग्गी-झोपड़ी विरोधी पार्टी है, गरीब विरोधी पार्टी है और झुग्गियां तोड़ने के अलावा उन्होंने आज तक दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी वालों के लिए कोई काम नहीं किया।
दिल्ली की सीएम और आप नेता आतिशी द्वारा विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए क्राउडफंडिंग अभियान शुरू करने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि वे केवल यही कहते हैं कि वे छोटी कारों में घूमेंगे या छोटे घर में रहेंगे, लेकिन आखिर में बड़ी कारों में घूमेंगे और ‘शीश महल’ में रहेंगे। आखिरकार, वह अपने ‘उस्ताद’ (अरविंद केजरीवाल) की अनुयायी हैं, इसलिए उन्हें भी नाटक करने की आदत है। चाहे वह कुछ भी करें, वह कालकाजी सीट से नहीं जीत पाएंगी।
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आप और कांग्रेस ने दिल्ली में भी अपने रास्ते अलग कर लिए। बंगाल में भी टीएमसी और कांग्रेस साथ नहीं थे। उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को सीटें देने से इनकार कर दिया। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान सपा, टीएमसी और सभी ने आप का समर्थन किया। इससे पता चलता है कि भारत-चीन गठबंधन सिर्फ फोटो के लिए साथ आया था, लेकिन उनके पास नेता, नीति या नीयत नहीं थी।
#WATCH | Delhi: BJP leader Shehzad Poonawalla says, "…INDI alliance was an alliance based on the situation…MVA (Maha Vikas Aghadi) has now become 'Maha Vibhajan Aghadi'… AAP and Congress also parted ways in Delhi. TMC and Congress were also not together in Bengal… In… pic.twitter.com/dMG0q0jw6r
— ANI (@ANI) January 13, 2025
दिल्ली में राहुल गांधी की पहली रैली आज होगी। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जनसभा के आयोजन की तैयारी की गई है। राहुल गांधी पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में सोमवार 3.30 बजे जय बापू, जय भीम और जय संविधान जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही कांग्रेस की ओर से विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना कालकाजी विधानसभा सीट के लिए आज नामंकन दाखिल करेंगी। वे पहले मंदिर जाएंगी और फिर गुरुद्वारे में कामना के बाद नामांकन के लिए डीएम कार्यलय पहुंचेंगी। मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिंग कैंपेन की शुरुआत की है। उन्होंने 40 लाख रुपये जुटाने की बात कही है। आतिशी ने दिल्ली व देशभर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि गलत तरीके से रुपये इकट्ठा करना एक मुख्यमंत्री के लिए बहुत आसान है, लेकिन हम ऐसा नहीं करते।